21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब और गांजे के खिलाफ पुलिस का अभियान, 15 धराये

कुल 64 बोतल िवदेश्ी शराब और छह िकलो गांजा बरामद नालंदा से जुड़ा है तार गुड्डु गिरोह के चार सदस्य पकड़े गये पटना : पटना पुलिस का इन दिनों शराब व गांजा के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है. इस कारण प्रतिदिन काफी मात्रा में विदेशी शराब, महुआ और गांजा की बरामदगी हो रही है. […]

कुल 64 बोतल िवदेश्ी शराब और छह िकलो गांजा बरामद
नालंदा से जुड़ा है तार गुड्डु गिरोह के चार सदस्य पकड़े गये
पटना : पटना पुलिस का इन दिनों शराब व गांजा के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है. इस कारण प्रतिदिन काफी मात्रा में विदेशी शराब, महुआ और गांजा की बरामदगी हो रही है. शराबबंदी के बाद कई गिरोह सक्रिय हो गये हैं, जो हरियाणा व झारखंड से शराब की तस्करी और सप्लाइ करते हैं. पुलिस ने नालंदा के एक गिरोह को भी पकड़ा है, जो पटना में शराब की सप्लाइ करता था. इस अभियान के तहत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 64 बोतल विदेशी शराब और छह किलो गांजा बरामद किये गये हैं.
अगमकुआं पुलिस ने शराब माफिया गुड्डु गिरोह के चार सदस्यों को गांधी सेतु के पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया. इन लोगों के पास से 60 बोतल विदेशी शराब और 2.85 लाख नकद बरामद किया गया है.
यह गिरोह पटना में किसी को शराब की सप्लाई करने के लिए नालंदा से पटना आया था और पुलिस को भनक लग गयी. पुलिस ने घेराबंदी कर रामचंद्र प्रसाद (हिलसा, नालंदा), कंचन कुमार(बेना, नालंदा), श्रवण कुमार(छपरा, सोनपुर), प्रमोद कुमार (छोटी पहाड़ी, अगमकुआं) को पकड़ लिया. पुलिस गुड्डु को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. यह गिरोह हरियाणा और झारखंड से शराब की तस्करी कर नालंदा लाती है और फिर वहां से पटना में सप्लाइ करती है.
जक्कनपुर पुलिस ने करबिगहिया इलाके में छापेमारी कर छह किलो गांजा व दो शराब की बोतल बरामद की. पकड़े गये तस्करों में दीपक कुमार उर्फ राजा कुमार (पानी टंकी, पालीगंज) और श्याम बाबू चौहान (बेलदारीचक, पुनपुन) शामिल हैं. पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि अवैध गांजा व शराब के तस्कर गंगा-दामाेदर ट्रेन से पटना जंकशन पर उतरने वाले हैं. पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग त्रिपुरा से गांजा मंगवाते हैं और पटना, आरा व जहानाबाद में सप्लाइ करते हैं.
सचिवालय थाना पुलिस ने नौ लोगों को शराब के नशे में पकड़ा है. इन लोगों के पास से दो खाली व दो भरी हुई शराब की बोतलें बरामद की गयी. सभी को इको पार्क व नौवकोठिया इलाके में शराब की पार्टी मनाते हुए पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में लल्लू कुमार, राहुल कुमार, संतोष साह, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार, संजय यादव, रवि कुमार, कुंदन कुमार व रवि कुमार शामिल थे.
ये सभी सचिवालय थाना इलाके के ही निवासी हैं. इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि शराब कहां से मंगवायी थी. उनके नाम व पता की जानकारी पुलिस को हो चुकी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत 15 लोग पकड़े गये और 64 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है. शराब की तस्करी के मामले में भी कुछ लोगों के नाम सामने आये और उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
शराब अभियान की अनुमंडलवार समीक्षा की डीआइजी ने : पटना जिले में चल रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान की गुरूवार को अनुमंडलवार डीआइजी सेंट्रल शालीन ने समीक्षा की. इस दौरान एसएसपी मनु महाराज व तमाम अनुमंडल के डीएसपी मौजूद थे.इस दौरान डीआइजी ने हर अनुमंडल के डीएसपी से शराब के खिलाफ की गयी कार्रवाई का ब्यौरा मांगा और उसकी समीक्षा की.
इसके साथ ही उन्होंने डीएसपी को यह निर्देश दिया कि वे शराब के खिलाफ अभियान को लगातार जारी रखें और जहां भी अवैध शराब की भट्टी होने या फिर बिक्री होने की जानकारी मिलती है तो वहां छापेमारी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें