Advertisement
1.42 लाख किसानों को सब्सिडी मिलना है बाकी
औरंगाबाद, अररिया, लखीसराय और जमुई में आवेदन लेने की प्रक्रिया हुई शुरू पटना : राज्य में खरीफ फसल के लिए मिलने वाली डीजल सब्सिडी का भुगतान किसानों को अब तक नहीं मिल पाया है. जबकि, रबी फसल के मक्का, तेलहन और दलहन की खेती का समय पूरा हो चुका है. अब दिसंबर के अंत तक […]
औरंगाबाद, अररिया, लखीसराय और जमुई में आवेदन लेने की प्रक्रिया हुई शुरू
पटना : राज्य में खरीफ फसल के लिए मिलने वाली डीजल सब्सिडी का भुगतान किसानों को अब तक नहीं मिल पाया है. जबकि, रबी फसल के मक्का, तेलहन और दलहन की खेती का समय पूरा हो चुका है. अब दिसंबर के अंत तक सिर्फ गेहूं की खेती ही बाकी रह गयी है.
राज्य के 33 जिलों में कम बारिश के बाद राज्य सरकार ने किसानों को खरीफ फसल बचाने के लिए डीजल सब्सिडी देने का निर्णय लिया था. पूरे राज्य में डीजल सब्सिडी की लाभ के लिए आठ लाख चालीस हजार से अधिक किसानों ने आवेदन किया. इसमें से सात लाख 47 हजार किसानों के आवेदन जांच में सही पाये गये. इन किसानों को सब्सिडी की भुगतान के लिए राज्य सरकार ने 94.44 करोड़ रुपये जिलों को उपलब्ध करा दिया.
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक 6,05,182 किसानों को सब्सिडी की राशि दी जा चुकी है. कृषि विभाग के मुख्यालय से निर्देश के बावजूद लगभग अब तक 1.42 लाख किसानों को सब्सिडी का भुगतान नहीं हो सका है. अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों को कम से कम रबी की खेती के दौरान सभी किसानों को सब्सिडी की राशि का भुगतान कराने का टास्क दिया गया है.
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद, अररिया और जमुई में किसानों से खरीफ फसल में डीजल सब्सिडी के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया ही शुरू की गयी है. वहीं लखीसराय में भुगतान के लिए हाल ही में राशि का आवंटन किया गया है. कृषि मंत्री राम विचार राय ने कहा कि उन्होंने विभागीय अधिकारी को सब्सिडी वितरण तेजी से करने का निर्देश दिया है.
ताकि किसानों को मिलने वाली इस राशि का उपयोग खरीफ की खेती में हो सके. मंत्री ने कहा कि जिन किसानों को सब्सिडी मिलना बाकी है, उन्हें जल्द ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement