पटना. बैंकों और एटीएम से 100 और 500 रुपये के नोट नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. बैंकों का कहना है कि मांग के अनुसार 100 व 500 रुपये के नोट की उपलब्धता कम है. बैंकरों का दावा है कि जिन्हें 500 के नये नोट मिल रहे हैं, वह उसे रख ले रहे हैं.
स्टेट बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह से शाखाओं को 100 व 500 रुपये के नोट नहीं मिल रहे हैं. वहीं, आरबीआइ) के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि 100 व 500 रुपये की कोई कमी नहीं है. लोगों को नोट नहीं मिल रहे हैं, तो बैंक से पूछिए.