Advertisement
दो कांस्टेबलों की बहादुरी, बचाया 32 किलो सोना
चोरी की सूचना के बाद भी एएसआइ खिसके, िकये गये सस्पेंड पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड हरिहर चैंबर के समीप पंडुई पैलेस में स्थित मण्णापुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में चोरी की घटना को दो कांस्टेबलों राम प्रसाद पंडित व रंजीत कुमार ने बहादुरी से रोक दिया. साथ ही कंपनी की […]
चोरी की सूचना के बाद भी एएसआइ खिसके, िकये गये सस्पेंड
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड हरिहर चैंबर के समीप पंडुई पैलेस में स्थित मण्णापुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में चोरी की घटना को दो कांस्टेबलों राम प्रसाद पंडित व रंजीत कुमार ने बहादुरी से रोक दिया. साथ ही कंपनी की लॉकर में रखे 32 किलो सोने को बचा लिया. जबकि, बोरिंग रोड चौराहे पर उस वक्त तैनात एएसआइ विनोद कुमार सिंह चोरी की घटना होने की सूचना मिलने के बाद भी बहानेबाजी कर वहां से खिसक गये.
एएसआइ की लापरवाही का मामला प्रकाश में आने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी ने खुद मामले की जांच की अौर सत्य पाते हुए एएसआइ विनोद कुमार सिंह पर कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए एसएसपी को सूचना दे दी. डीएसपी की अनुशंसा पर एसएसपी मनु महाराज ने पुलिस लाइन में तैनात एएसआइ विनोद कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही डीएसपी ने दोनों कांस्टेबलों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा भी की है. जिस पर एसएसपी ने दोनों को पुरस्कृत किया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है और दोनों कांस्टेबलों को पुरस्कृत किया गया है.
पंडुई पैलेस स्थित गोल्ड फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में चोरों ने लॉकर को तोड़ कर सोना चुराने का प्रयास किया था. लेकिन, जैसे ही लॉकर को गैस कटर से काटना शुरू किया, कंपनी के केरल स्थित कार्यालय को जानकारी मिल गयी. इसकी जानकारी असम कार्यालय को दी गयी. असम कार्यालय ने पटना के एरिया सिक्यूरिटी मैनेजर व रिटायर्ड डीएसपी सच्चिदानंद पांडेय को इसकी सूचना दी. उनका घर आनंदपुरी में है. उस समय रात के दो बज रहे थे.
वे पैदल ही अपने घर से निकले और कार्यालय की ओर चल दिये. बोरिंग रोड चौराहे पर उन्हें एएसआइ विनोद कुमार सिंह मिले. उन्होंने चोरी होने की बात बतायी. विनोद कुमार सिंह कुछ दूर तक गये और लौट गये. इसी बीच दो कांस्टेबल राम प्रसाद पंडित और रंजीत कुमार उधर से गुजरे, तो सच्चिदानंद पांडेय ने उन्हें भी यह बात बतायी. पुलिस के पहुंचते ही चोर भागने लगे, तो दोनों कांस्टेबलों ने पीछा किया. लेकिन, चोर अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement