पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए हाजीपुर में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने रंजय सिंह के तीनों मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला, तो उसमें सोनू के नंबर से बात होने की पुष्टि हुई और फिर शाम पांच बजे शाम मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. पुलिस का मानना है कि सोनू कहीं-न-कहीं से इस मामले से जुड़ा हुआ है. रंजय सिंह इन दिनों चावल के व्यवसाय को लेकर सोनू से लगातार संपर्क में थे. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि सोनू के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. फिलहाल उन्होंने घटना के कारणों की जानकारी नहीं दी. लेकिन, उनका दावा है कि मामले का खुलासा जल्द हो जायेगा.
Advertisement
व्यवसायी हत्याकांड: हाजीपुर के सोनू के साथ गया था रंजय, पकड़ने के लिए छापेमारी जारी
पटना : आनंदपुरी निवासी और टावर व्यवसायी रंजय सिंह का समस्तीपुर में शव मिलने के बाद श्रीकृष्णापुरी थाने में हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया गया़ लेकिन, इसमें उसकी पत्नी ने किसी को नामजद नहीं बनाया है. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी है कि वह हाजीपुर के सोनू के साथ ही […]
पटना : आनंदपुरी निवासी और टावर व्यवसायी रंजय सिंह का समस्तीपुर में शव मिलने के बाद श्रीकृष्णापुरी थाने में हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया गया़ लेकिन, इसमें उसकी पत्नी ने किसी को नामजद नहीं बनाया है. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी है कि वह हाजीपुर के सोनू के साथ ही समस्तीपुर गया था, जो घटना के बाद से ही फरार है.
ठेकेदारी और करीबी की संलिप्तता के बिंदु पर भी जांच कर रही पुलिस : पुलिस फिलहाल इस मामले में किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है. मामले को ठेकेदार या करीबी दोस्तों की संलिप्तता से जोड़ कर भी पुलिस अनुसंधान में लगी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रंजय सिंह की हत्या मामले में किसी करीबी का भी हाथ हो सकता है या फिर टावर की ठेकेदारी का विवाद भी हो सकता है. इस मामले में एक करीबी दोस्त को भी पुलिस खोज रही है. उसकी भूमिका भी फिलहाल संदिग्ध लग रही है. उक्त दोस्त से भी पुलिस पूछताछ करेगी.
पति-पत्नी का विवाद भी पहुंचा था थाने, हुई थी काउंसेलिंग : बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच भी पहले विवाद हुआ था. उनका मामला श्रीकृष्णापुरी थाने पहुंचा था, जहां पति की काउंसेलिंग भी हुई थी. नेहा ने अपने पति के खिलाफ शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत पुलिस से की थी और इसके बाद पति को बुलाया गया.
समस्तीपुर के दलसिंहसराय में मिला था शव
व्यवसायी रंजय सिंह (35 वर्ष) दो दिसंबर को गायब हुए थे और शाम पांच बजे उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था. इसके बाद उनकी पत्नी नेहा ने अपहरण की आशंका जताते हुए कृष्ष्णापुरी थाने को मामले की जानकारी दी थी. दो दिसंबर को वे बिस्कोमान स्थित दोस्त की दुकान पर जाने की बात कह कर घर से निकले थे. शाम में नहीं लौटने पर पत्नी के फोन करने पर रंजय सिंह ने बताया कि वह समस्तीपुर जा रहे हैं. इसके बाद उसी दिन शाम पांच बजे मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement