28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की अंकिता सिंह स्टेट टॉपर

पटना: इंटर विज्ञान के बाद इंटर कॉमर्स में भी छात्रओं ने बाजी मारी है. पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स की अंकिता सिंह 406 (81.20 फीसदी) अंक प्राप्त कर पूरे राज्य भर में अव्वल रही. इसी कॉलेज की श्रुति सौरभ 387 अंक लाकर आठवें स्थान पर है. टॉप आठ में शामिल 20 परीक्षार्थियों में से 14 […]

पटना: इंटर विज्ञान के बाद इंटर कॉमर्स में भी छात्रओं ने बाजी मारी है. पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स की अंकिता सिंह 406 (81.20 फीसदी) अंक प्राप्त कर पूरे राज्य भर में अव्वल रही. इसी कॉलेज की श्रुति सौरभ 387 अंक लाकर आठवें स्थान पर है.

टॉप आठ में शामिल 20 परीक्षार्थियों में से 14 छात्राएं हैं, जबकि टॉप पांच में शामिल नौ परीक्षार्थियों में आठ छात्राएं हैं. इंटर साइंस में भी पटना की सर गणोश दत्त कॉलेज की जूही ने प्रथम स्थान पाया था. पिछले वर्ष इंटर कॉमर्स में गया कॉलेज, गया के प्रशांत सिन्हा 82.8 फीसदी अंक लाकर स्टेट टॉपर बने थे. इस बार प्रथम श्रेणी में 33.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल

हुए हैं, जबकि पिछले साल 26.21 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को ही प्रथम श्रेणी में सफलता मिली थी. इस बार कुल 94.43 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 91.91 प्रतिशत ही था. 93.82 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 96.57 प्रतिशत छात्राएं सफल रही हैं. सारण के सबसे ज्यादा परीक्षार्थी सफल रहे हैं. सारण के 96.35 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है, जबकि तिरहुत प्रमंडल में सबसे ज्यादा 97.44 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार में रिजल्ट जारी करते हुए अध्यक्ष प्रो राजमणि प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी इंटर के सभी संकायों में टॉप फाइव रैंक लानेवाले छात्र-छात्राओं को 15 हजार रुपये व लैपटॉप दिया जायेगा. इंटर ऑर्ट्स के रिजल्ट के बारे में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इंतजार कीजिए, सब कुछ प्रोसेस में है.

सीडी हाथ में आते ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. वैसे उम्मीद की जा रही है कि 25 मई के बाद किसी दिन भी रिजल्ट जारी हो सकता है.
उन्होंने कहा कि कॉपियों के पुन: जांच के लिए जल्द ही आवेदन लिये जायेंगे. जिन परीक्षार्थियों को अपने प्राप्तांकों को लेकर संदेह है, वे पुन: जांच के लिए आवेदन दे सकेंगे. एक सप्ताह के भीतर सभी विद्यालयों में मार्क्सशीट भी भेज दिया जायेगा. इस मौके पर समिति के सचिव ललन झा, एकेडमिक डायरेक्टर अशोक कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें