किसानों और ग्रामीणों ने साफ कर दिया कि बस्ती और आबादी के बीच से पाइपलाइन गुजारने की सहमति किसी भी सूरत में नहीं दी जा सकती हैं. किसानों ने 2015 में प्रकाशित गजट और पहले के अलाइनमेंट के आधार पर जमीन देने की सहमति जतायी. लेकिन, अक्तूबर, 2016 में प्रकाशित गजट और तैयार किये गये दूसरे अलाइनमेंट को सिरे से खारिज कर दिया. लेकिन, वार्ता के बाद हाथीदह पावर ग्रिड के पास की जमीन से पाइपलाइन ले जाने पर सहमति बन गयी. किसानों ने कहा कि मरांची गांव से पश्चिम हाथीदह पावर ग्रिड के पास से पाइपलाइन ले जाने में ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं है.
Advertisement
किसी सूरत में नहीं देंगे बस्ती की जमीन
मोकामा: मरांची में पाइपलाइन परियोजना को लेकर उठे विवाद को शांत करने के लिए प्रशासन ने सोमवार को पहल की. डीएम के निर्देश पर बाढ़ एसडीएम सुब्रत कुमार सेन ने मरांची गांव में ग्रामीणों और पाइपलाइन परियोजना के अभियंताओं के साथ बैठक की. लेकिन, कोई नतीजा आधिकारिक तौर पर नहीं निकल सका. वहीं, किसानों ने […]
मोकामा: मरांची में पाइपलाइन परियोजना को लेकर उठे विवाद को शांत करने के लिए प्रशासन ने सोमवार को पहल की. डीएम के निर्देश पर बाढ़ एसडीएम सुब्रत कुमार सेन ने मरांची गांव में ग्रामीणों और पाइपलाइन परियोजना के अभियंताओं के साथ बैठक की. लेकिन, कोई नतीजा आधिकारिक तौर पर नहीं निकल सका. वहीं, किसानों ने गांव से पूरब या पश्चिम जमीन देने पर सहमति जतायी. एसडीएम सुब्रत कुमार सेन ने मरांची गांव में किसानों से उनकी आपत्तियों और परियोजना की दूसरी वैकल्पिक संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. मरांची उत्तरी पंचायत के मुखिया राम कुमार सिंह और किसान नेता अरविंद सिंह के नेतृत्व में किसानों और ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता की.
एसडीएम ने जगदीशपुर हल्दिया गैस पाइपलाइन परियोजना प्रबंधक को रेलवे से संपर्क कर पावर ग्रिड के पास से पाइपलाइन ले जाने की संभावनाओं पर विचार करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने ग्रामीणों से भी शांति बनाये रखने की अपील की. और सर्वसम्मति से जो रास्ता तय होगा, उसी के अनुसार काम होगा. मौके पर बीडीओ नीरज कुमार, सीओ, जदयू नेता पवन कुमार, परियोजना प्रबंधक राजीव बनर्जी, केदार सिंह, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, अशोक, संजय, पिंकू सिंह, आनंद कुमार, अमर सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement