27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से झारखंड तक बनेगी मानव शृंखला

पटना: बिहार में शराब के खिलाफ आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पूरे राज्य में एक मानव शृंखला बनायी जायेगी. राज्य की सभी पंचायतों, गलियों, मुख्य सड़कों और एनएच के किनारे लोग कतारबद्ध तरीके से एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़े होंगे, जो राज्य की सभी सीमाओं तक पहुंचेंगी, जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा. इससे […]

पटना: बिहार में शराब के खिलाफ आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पूरे राज्य में एक मानव शृंखला बनायी जायेगी. राज्य की सभी पंचायतों, गलियों, मुख्य सड़कों और एनएच के किनारे लोग कतारबद्ध तरीके से एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़े होंगे, जो राज्य की सभी सीमाओं तक पहुंचेंगी, जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा. इससे पहले दुनिया की सबसे बड़ी मानव शृंखला बनाने का विश्व रिकॉर्ड बांग्लादेश का है.
बिहार इस बार इसे तोड़ने की कवायद करेगा. 21 जनवरी से अभियान चलाया जायेगा. मानव शृंखला के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई. इसमें पुलिस महकमा के डीजीपी पीके ठाकुर, आइजी (ऑपरेशन) कुंदन कृष्ण के अलावा शिक्षा प्रधान सचिव आर के महाजन, योजना एवं विकास प्रधान सचिव डॉ. दीपक कुमार तथा सड़क समेत अन्य विभागों के प्रधान सचिव या सचिव मौजूद थे. इस दौरान मार्ग चिह्वित करने के अलावा इससे संबंधित कई अहम निर्देश जारी किये गये. बैठक में पूरे राज्य में मानव शृंखला बनाने के लिए चार मुख्य मार्गों को चिह्वित किया गया है, जिन पर चर्चा की गयी. यह मार्ग प्रस्तावित हैं.
राज्य में 7264 किमी बनेगी शृंखला : पूरे राज्य में सात हजार 264 किमी मानव शृंखला बनायी जायेगी. औसतन प्रत्येक जिले में 150 किमी शृंखला तैयार की जायेगी. इस तरह कम से कम 5700 किमी लंबी शृंखला हर हाल में राज्य में तैयार की जायेगी.
इस तरह करनी है इसकी तैयारी
सभी मुख्य मार्गों के दोनों तरफ चार किमी की परिधि एवं उप मार्ग में दो किमी की परिधि में आने वाले सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, महाविद्यालय, मदरसा, लोक शिक्षा केंद्र और इस परिधि में आने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया के नेतृत्व में तथा इस परिधि में आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, महिला, पुरुष, किसान, मजदूर, विद्यार्थी, शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. इसी तरह सभी उप-मार्ग के अंतर्गत स्टेट हाइवे और लिंक रोड की परिधि की दोनों तरफ दो किमी के सभी शैक्षणिक और सरकारी
संस्थानों के कर्मी या पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और आम लोग मुख्य मार्ग से कनेक्ट करेंगे.
चार मुख्य मार्ग को किया गया चिह्वित
रूट-1 : 515.60 किमी.
जोगबनी (जयप्रकाश द्वार)- नरपतगंज- अररिया- सुपौल- मधुबनी- दरभंगा- मुजफ्फरपुर- बगहा, बाल्मीकिनगर तक.
रूट-2: लंबाई -504.8 किमी.
जोगबनी फारबिसगंज- अररिया- पूर्णिया- भभुआ- (बिहार-यूपी की सीमा).
रूट-3: लंबाई- 298 किमी.
प्रस्थान स्थान- बांका -भागलपुर- मुंगेर- जमुई- लखीसराय- शेखपुरा- नालंदा- नवादा (हिसुआ)- वजीरगंज- गया- शेरघाटी- चतरा तक.
रूट-4: लंबाई- 247.20 किमी
प्रस्थान स्थान- पटना (कुम्हरार)- हाजीपुर- सारण- सीवान- गोपालगंज- कुचायकोट- पडरौना (यूपी सीमा तक).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें