36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक व ग्राहक के बीच कड़ी का करेंगे काम

नोटबंदी में बैंक मित्र की बढ़ी डिमांड पटना : नोटबंदी के बाद बैंक मित्र बनने के लिए लोग बैंकों से संपर्क कर रहे हैं. क्योंकि, गांवों में नोटबंदी का असर सबसे अधिक है. एेसे स्थिति में बैंक मित्र काफी मददगार साबित हो रहे हैं. अगर आप बैंक मित्र बनना चाहते हैं, तो आप प्रधानमंत्री जन […]

नोटबंदी में बैंक मित्र की बढ़ी डिमांड
पटना : नोटबंदी के बाद बैंक मित्र बनने के लिए लोग बैंकों से संपर्क कर रहे हैं. क्योंकि, गांवों में नोटबंदी का असर सबसे अधिक है. एेसे स्थिति में बैंक मित्र काफी मददगार साबित हो रहे हैं. अगर आप बैंक मित्र बनना चाहते हैं, तो आप प्रधानमंत्री जन धन योजनासे जुड़े सकते हैं.
बैंक मित्रों को खासतौर पर उन जगहों पर नियुक्त किया जाता है, जहां न तो किसी बैंक की शाखा है और न ही कोई एटीएम. ऐसे में यह लोग आम लोगों तक पहुंच कर लोगों को बैंक की योजना से संबंधित जानकारी लेकर धन राशि पहुंचाने तक का काम करते हैं. इनकी नियुक्ति बैंक नहीं करती है. बैंक केवल आवेदन को स्वीकार करती है फिर उसे सी डाॅट एजेंसी को भेज देती है. इस नियुक्ति में बैंक की कोई भूमिका नहीं होती है. यानी बैंक मित्रों की नियुक्ति संविदा के आधार पर होती है.
अच्छी आमदनी कर रहे
बैंक मित्रों को ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे इलाके में नियुक्त किया जाता है, जहां बैंक की कोई शाखा या एटीएम सेवा नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बैंक मित्रों की संख्या बढ़ रही है और खास कर युवा बैंक मित्र बन अच्छी आमदनी कर रहे हैं.
आरके लाल, सहायक महाप्रबंधक
इलाहाबाद बैंक
क्या करना होगा
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में जानकारी देना, बचत और लोन के बारे में जानकारी, सलाह देना, ग्राहकों की पहचान, आवेदन और खातों से संबंधित फाॅर्म को भरना, राशि का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य, किसी भी तरह से आया हुआ पैसा सही हाथों तक पहुंचाना.
योग्यता : 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति बैंक मित्र बन सकता है. इसके अलावा सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, शिक्षक आदि इसके लिए पात्र होंगे. इसके अलावा दवा दुकानदार, किराना दुकानदार, स्वयं सहायता समूह आदि भी बैंक मित्र बन सकते हैं.
वेतन, कमीशन भी
बैंक मित्रों को न्यूनतम 5000 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. इसके अलावा खाता खोलने और उसमें होनेवाले लेन-देन के लिए अलग से कमीशन मिलेगा. साथ ही बैंक मित्रों के लिए अलग से कर्ज मिलेगा. इससे कंप्यूटर, वाहन आदि खरीद सकें. बैंक अधिकारी के अनुसार बैंक मित्र जरूरतों को देखते हुए स्कीम में प्रावधान किये गये हैं कि वह 1.25 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकेंगे. इसमें 50 हजार रुपये के उपकरण के लिए 25 हजार कार्यशील पूंजी और 50 हजार रुपये वाहन का कर्ज मिलेगा. इसके लिए उसे 35 से 60 माह तक का कर्ज मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें