Advertisement
नालंदा विवि की स्वायत्तता से छेड़छाड़ न करे केंद्र : नीतीश
नयी दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से कहा कि वह नालंदा विश्वविद्यालय की स्वायत्तता व उसके विचार के साथ छेड़छाड़ नहीं करे. नीतीश ने यह बात विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जॉर्ज ये ओ के यह आरोप लगा कर पद छोड़ने के बाद कही कि विश्वविद्यालय की स्वायत्तता प्रभावित हो रही है. ‘हिंदुस्तान टाइम्स […]
नयी दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से कहा कि वह नालंदा विश्वविद्यालय की स्वायत्तता व उसके विचार के साथ छेड़छाड़ नहीं करे. नीतीश ने यह बात विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जॉर्ज ये ओ के यह आरोप लगा कर पद छोड़ने के बाद कही कि विश्वविद्यालय की स्वायत्तता प्रभावित हो रही है.
‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ को यहां संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि वह इस मुद्दे पर केंद्र को एक पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा, ‘नालंदा विश्वविद्यालय किसी और केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरह नहीं है. इसका अपना इतिहास रहा है. हम उस इतिहास को पुनर्जीवित करना चाहते थे. इसलिए (इसके कामकाज में) कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से स्थापित करने के विचार के साथ कृपया छेड़छाड़ नहीं करें.’
नोटबंदी पर पार्टी में मतभेद नहीं : नोटबंदी पर अपने रुख को लेकर हो रही बातों के बीच नीतीश कुमार ने एक बार फिर मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया और कहा कि वह पार्टी से ऊपर उठ कर भ्रष्टाचार पर किसी भी प्रहार का समर्थन करेंगे. यह पूछे जाने पर कि शरद यादव और कुछ विपक्षी दल लोगों को पेश आ रही कठिनाइयों के विषय को उठा रहे हैं. नीतीश ने कहा कि मैं इस बारे में बात नहीं करता क्योंकि जिन लोगों को परेशानी हो रही है, उन्हें बोलना चाहिए. हमारे बीच मतभेद नहीं है.
राष्ट्रीय स्तर पर महागंठबंधन जरूरी
कुमार ने कहा कि गैर भाजपा दलों को साथ लाने की दिशा में कोई गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक महागंठबंधन जरूरी है. नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार में सत्तारूढ़ महागंठबंधन में कोई समस्या नहीं है और भाजपा के साथ करीबी बढ़ने की अटकलों पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह ऐसी किसी खबर के बारे में कोई इनकार की बात नहीं कहेंगे, क्योंकि इनकार करना 50 प्रतिशत पुष्टि होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement