अगर पूरी तैयारी रहती, तो लोग सारी मुसीबत को आसानी से सह लेते. दो हजार के नोट का साइज नहीं बदलते तो इतनी समस्या नहीं होती. सौ रुपये के नोट की छपाई बड़े पैमाने पर होनी चाहिए. इससे समस्या कम होगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर वर्ष, 2014 में स्ट्रेटेजिक एक्शन कमेटी बनी थी. कमेटी में मैं भी था. नोटबंदी के बारे में छह माह पहले से टॉप लोगों को जानकारी थी.
एक सवाल के जवाब में कहा कि नोटबंदी का फायदा लोगों को मिलने की बात कहना गलत है. सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कहा कि उसकी जगह युद्ध होना चाहिए. पाकिस्तान को चार टुकड़े किये जा सकते हैं.