36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के दम पर लूटी हाइवा

पटना/नौबतपुर: नौबतपुर में बोलेरो सवार आठ अपराधियों ने शुक्रवार की रात बड़ी घटना को अंजाम दिया. इससे पूरे इलाके में दहशत है. अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर हाइवा लूट ली . बालू लादने जा रहे हाइवा चालक को अपराधियों ने रास्ते में रोक लिया और फिर मारपीट कर उसे बोलेरो में बैठा लिया. इधर, अपराधियों […]

पटना/नौबतपुर: नौबतपुर में बोलेरो सवार आठ अपराधियों ने शुक्रवार की रात बड़ी घटना को अंजाम दिया. इससे पूरे इलाके में दहशत है. अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर हाइवा लूट ली . बालू लादने जा रहे हाइवा चालक को अपराधियों ने रास्ते में रोक लिया और फिर मारपीट कर उसे बोलेरो में बैठा लिया. इधर, अपराधियों के गैंग में शामिल कुछ लोग हाइवा लेकर भाग गये. वहीं, चालक व खलासी को मारपीट कर सड़क के किनारे झाड़ी में फेंक दिया. दोनों रात भर झाड़ी में पड़े रहे. शनिवार की सुबह जब गांव के लोगों ने दोनों का हाथ- पैर बंधा देखा, तो उन्हें मुक्त किया तब वे थाने पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया.

दरअसल जंदाहा निवासी सुरेंद्र राय और खलासी प्रमोद राय हाइवा ट्रक(नंबर बीआर31जी ए 4320) लेकर सोन बालू लादने जा रहे थे कि नौबतपुर और बिक्रम के बीच एनएच 98 स्थित दरियापुर गांव के समीप बोलेरो रोक कर चार लोग गाड़ी से उतर कर हाइवा को हाथ दिया. इसके बाद हाइवा चालक ने गाड़ी रोक दी. हाइवा रुकते ही अपराधियों ने पिस्तौल निकाल कर चालक की कनपटी पर रख दिया. इसके बाद चालक व खलासी को हाइवा को खींच कर बोलेरो में बैठा दिया.
लिंक रोड में झाड़ी में फेंका: अपराधी दोनों को मुख्य मार्ग से अलग लिंक रास्ते पर ले गये और मारपीट कर हाथ -पैर बांध कर सड़क के किनारे झाड़ी में फेंक दिया और नकदी सहित हाइवा लेकर चलते बने. ग्रामीणों कि नजर सुबह में जब दोनों पर पड़ी, तो उन्हें बंधनमुक्त किया. इसके बाद चालक व खलासी दोनों थाने पहुंचे कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही हाइवा का मालिक जंदाहा निवासी मो लाइक को भी सूचना दी गयी. सूचना पाकर पुलिस हरकत में आयी. फिलहाल गाड़ी और अपराधियों का पता नहीं चल पाया है. इस मामले में एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि अपराधियों कि तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें