मनेर: पटना पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर छठे दिन शनिवार को मनेर पुलिस ने विषेष अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में शामिल रहे थानाध्यक्ष राजीव रंजन, इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा व आरके दास समेत जिला पुलिस बल के जवानों ने मनेर के विभिन्न गांवों व गंगा नदी के किनारे छापेमारी […]
मनेर: पटना पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर छठे दिन शनिवार को मनेर पुलिस ने विषेष अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में शामिल रहे थानाध्यक्ष राजीव रंजन, इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा व आरके दास समेत जिला पुलिस बल के जवानों ने मनेर के विभिन्न गांवों व गंगा नदी के किनारे छापेमारी की.
इसमें पुलिस को बड़े पैमाने पर सफलता हासिल हुई. पुलिस ने छितनावां, ब्रह्मचारी गांव , शेरपुर, लोदीपुर, खासपुर और गंगा नदी के किनारे छापेमारी कर शराब की चार बड़ी भट्ठियों समेत करीब डेढ़ दर्जन छोटी भट्ठियों को ध्वस्त किया.
इस दौरान पुलिस ने अर्धनिर्मित करीब तीन हजार लीटर शराब को नष्ट करते हुए बहा दिया. साथ ही निर्मित दो सौ लीटर शराब , गैलेन व ड्राम समेत उपकरण को जब्त करते हुए मसौढ़ी निवासी पवन मांझी को गिरफ्तार किया . पुिलस की इस कार्रवाई से शराब मािफयाओं में यहां हड़कंप मच गया है, तो दूसरी ओर महिलाएं व ग्रामीणा ख्ुश हैं.