24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखे में बा अनाड़ी, बा बड़ा खिलाड़ी

हाजीपुर. सोनपुर मेले के पर्यटन विभाग के पंडाल में शुक्रवार की देर शाम सुनील छैला बिहारी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने भजन ‘बाबा के दर्शन कराव ए पंडा बाबा, तनीं खोल दीं केवड़ियां जलवा ढार लेबे दीं’ से कार्यक्रम की शुरुआत की़ इसके बाद ‘मइया के मन भावें लाली चुनरियां, धन-धन […]

हाजीपुर. सोनपुर मेले के पर्यटन विभाग के पंडाल में शुक्रवार की देर शाम सुनील छैला बिहारी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने भजन ‘बाबा के दर्शन कराव ए पंडा बाबा, तनीं खोल दीं केवड़ियां जलवा ढार लेबे दीं’ से कार्यक्रम की शुरुआत की़ इसके बाद ‘मइया के मन भावें लाली चुनरियां, धन-धन हो भारत मां के बेटे जवान हो’, देखे में बा अनाड़ी बा बड़ा खिलाड़ी एक बिहारी सब पर भारी जैसे गीत प्रस्तुत किये़ इस मौके पर छैला बिहारी ने कहा कि सोनपुर में आने की तमन्ना रहती है.
नोटबंदी का असर
आधा दाम में बिकी ‘बिजली रानी’
सोनपुर मेले के घोड़ा बाजार में नोटबंदी का असर दिखा. हाजीपुर के पतालेश्वर मंदिर के समीप रहने वाले पशु व्यवसायी झिमीलाल राय पिछले 20 वर्षों से गाय एवं घोड़े का कारोबार करते हैं़ बिजली रानी को अन्य पशुओं के साथ रखे श्री राय ने पैसों के अभाव में बिजली को दो लाख में ही बेच दिया, जबकि इसकी कीमत चार लाख से अधिक होनी चाहिए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें