Advertisement
न्यायिक वादों के निबटारे से गरीबों को मिलती है राहत : राज्यपाल
पटना : राजभवन में राज्यपाल रामनाथ कोविंद से प्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित आठ अधिकारियों ने आकर शिष्टाचार मुलाकात की. ये सभी अधिकारी तीन महीने के प्रशिक्षण के लिए बिहार न्यायिक अकादमी पटना में आये हुए थे. शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, […]
पटना : राजभवन में राज्यपाल रामनाथ कोविंद से प्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित आठ अधिकारियों ने आकर शिष्टाचार मुलाकात की. ये सभी अधिकारी तीन महीने के प्रशिक्षण के लिए बिहार न्यायिक अकादमी पटना में आये हुए थे. शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, न्यायाधीश नवनीति प्रसाद सिन्हा, न्यायाधीश आर. के. दत्ता समेत अन्य मौजूद थे. राज्यपाल ने कहा कि न्यायिक वादों के निष्पादन से गरीब जनता को काफी राहत मिलती है.
उन्होंने कहा कि अपनी ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा व संवेदनशीलता के जरिये न्यायिक अधिकारी समाज मेें प्रतिष्ठा अर्जित करते हैं. न्यायिक अधिकारियों को समाज सम्मान और भरोसे की दृष्टि से देखता है. इस मौके पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने कहा कि न्यायिक सेवा के अधिकारियों को एक मिशन के साथ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाजके हर वर्ग को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के लिए न्यायिक अधिकारियों को बराबर प्रयासरत रहना चाहिए.
इस मौके पर न्यायाधीश नवनीति प्रसाद सिन्हा, राज्यपाल के प्रधान सचिव डा. इएलएसएन बाला प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी(न्यायिक) एएल श्रीवास्तव, अकादमी के निदेशक नवनीत कुमार पांडेय, अतिरिक्त निदेशक राजीव रंजन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement