Advertisement
बिहार में कई जगहों पर एटीएम अब भी बंद, कहीं नकदी लेने वाले लोगों की लगी लंबी कतारें
पटना : नोटबंदी के 23वें दिन भी एटीएम व्यवस्था में खास सुधार नहीं होने से अब भी लोग परेशान हैं. खासकर मोहल्लों में एटीएम का हाल काफी खराब है. कई बैंकों की एटीएम के शटर गुरुवार को भी नहीं उठे. इस कारण लोगों को मुख्य सड़क के किनारे की एटीएम का सहारा लेना पड़ा. लोग […]
पटना : नोटबंदी के 23वें दिन भी एटीएम व्यवस्था में खास सुधार नहीं होने से अब भी लोग परेशान हैं. खासकर मोहल्लों में एटीएम का हाल काफी खराब है. कई बैंकों की एटीएम के शटर गुरुवार को भी नहीं उठे. इस कारण लोगों को मुख्य सड़क के किनारे की एटीएम का सहारा लेना पड़ा. लोग लंबी लाइन से बचने के लिए सुबह ही एटीएम से पैसे निकालने पहुंच गये.
बैंकों के लगभग 60 फीसदी ही एटीएम संचालित हो रहे हैं. इस कारण लोगों को विभिन्न एटीएम के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. एटीएम के मामले में भारतीय स्टेट बैंक से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है. यही कारण है कि स्टेट बैंक की एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखा जा रही हैं. पटना जिले में 1432 एटीएम हैं. बैंकिंग सूत्रों के अनुसार इसमें से सात सौ से अधिक एटीएम अब काम करने लगी है. लेकिन, अब भी कई एटीएम में अपडेट का काम चल रहा है. स्टेट बैंक की 22 एटीएम में से 247 एटीएम से पैसे निकल रहे हैं.
बोरिंग रोड चौराहा के पास 15 एटीएम में से तीन एटीएम खुली थी. वहीं, इनकम टैक्स चौराहा के पास दो में से एक स्टेट बैंक की एटीएम खुली थी. पटना संग्रहालय परिसर की एटीएम के बाहर चार-पांच लोग इंतजार कर रहे थे. इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा की एटीएम में करेंसी नहीं होने के कारण लोगों निराश लौटने को मजबूर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement