Advertisement
सेतु निर्माण योजना से होगा 1165 पुलों का निर्माण
खुशखबरी : 25 लाख से 10 करोड़ तक के खर्चे से बननेवाले पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण करती है पटना : राज्य में दो साल में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से 1165 पुलों का निर्माण होगा. योजना के तहत हो रहे पुलों के निर्माण में छोटे व बड़े पुल शामिल हैं. पुलों का […]
खुशखबरी : 25 लाख से 10 करोड़ तक के खर्चे से बननेवाले पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण करती है
पटना : राज्य में दो साल में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से 1165 पुलों का निर्माण होगा. योजना के तहत हो रहे पुलों के निर्माण में छोटे व बड़े पुल शामिल हैं. पुलों का निर्माण जिला प्रशासन व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कर रही है. राज्य के ग्रामीण इलाके को बारहमासी सड़क से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना लागू की गयी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण सड़कों में नदियों व नाले पर पुल का निर्माण करना है. साथ ही क्षतिग्रस्त व जर्जर पुलों के स्थान पर नये पुल का निर्माण कर यातायात सुगम करना है.
पुल का निर्माण होने से एक जगह से दूसरे जगह खासकर नदी वाले इलाके में दूरी घटाना भी सरकार की मंशा रही है. ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके. राज्य के किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने में पुलों का निर्माण आवश्यक है. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत पूरे राज्य भर में 1165 पुलों का निर्माण हो रहा है. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत 25 लाख तक के खर्च से बनने वाले पुल का निर्माण जिले में जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराया जाता है. 25 लाख से 10 करोड़ तक के खर्चे से बननेवाले पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण करती है. योजना के तहत पुलों के निर्माण पर राज्य सरकार 3674 करोड़ खर्च कर रही है.
नयी योजना पर लगी रोक
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत पहली दिसंबर 2016 से नयी योजनाओं की स्वीकृति पर रोक लगा दी गयी है. इसलिए पहले से स्वीकृत योजनाओं को अगले दो साल में पूरा कर लेना है. साथ ही नव निर्मित पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड भी तैयार करना है.
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण के तहत 6191 याेजनाओं का चयन हुआ था. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत 5026 पुलों का निर्माण हो चुका है. शेष पुलों का निर्माण अगले दो साल में पूरा करना है. जिला प्रशासन द्वारा पुलों के निर्माण पर लगभग 725 करोड़ रुपये खर्च हुए. जबकि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा पुलों के निर्माण पर 2273़ 64 करोड़ खर्च हुए हैं. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत बाकी बचे 1165 पुलों का निर्माण काम हो रहा है. पुलों के निर्माण पर लगभग 800 करोड़
खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement