Advertisement
सब को साथ ले करेंगे काम : नित्यानंद
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद बोले सांसद नित्यानंद राय को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है. वह निवर्तमान अध्यक्ष मंगल पांडेय की जगह लेंगे. शांत, सौम्य और विनम्र श्री राय को अध्यक्ष बनाने के पीछे सामाजिक समीकरण, पार्टी की सेवा और उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखा गया है. अध्यक्ष की घोषणा के बाद अपने […]
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद बोले
सांसद नित्यानंद राय को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है. वह निवर्तमान अध्यक्ष मंगल पांडेय की जगह लेंगे. शांत, सौम्य और विनम्र श्री राय को अध्यक्ष बनाने के पीछे सामाजिक समीकरण, पार्टी की सेवा और उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखा गया है. अध्यक्ष की घोषणा के बाद अपने आवास पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय से अंजनी कुमार सिंह की बातचीत के मुख्य अंश:
सवाल : प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
सभी का साथ सभी का विकास यही भाजपा की लाइन है. यह पार्टी की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है और पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस मूलमंत्र को नहीं भूल सकता है. जो पार्टी की प्राथमिकता है वही प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हमारी भी प्राथमिकता शुरू से रही है और आगे भी रहेगी.
सवाल : प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आप किस तरह की चुनौतियां देख रहे हैं?
किसी भी तरह की चुनौतियां नहीं है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ यह जिम्मेवारी दी हैं, उसे उसी रूप में पूरा करने की हर संभव कोशिश करूंगा.
सभी का साथ जिस तरह से मिला है वैसा ही आगे भी मिलता रहेगा ऐसा मुझे भरोसा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो भार हमारे कंघों पर सौँपा है उसे पूरी विनम्रता और मेहनत के साथ पूरा करने की कोशिश करूंगा.
सवाल : प्रदेश भाजपा दो गुटों में बंटा है. कई समीकरण वहां काम कर रहे हैं, आखिर इससे आप निजात कैसे पायेंगे?
ऐसा कुछ भी नहीं है. सभी साथ में है और भाजपा के सभी लोग मिल-जुल कर काम करने में विश्वास रखते हैं. भाजपा की यह खासियत है कि हम सभी एक साथ मिल कर वर्षाें से काम करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे.
सवाल : संगठन के विस्तार की दिशा में आप क्या करेंगे?
हमसे पहले भी जितने अध्यक्ष हुए हैं, उन सबों ने काफी मेहनत कर पार्टी के संंगठन को आगे बढ़ाया है. हम कोशिश करेंगे कि थोड़ा और ज्यादा मेहनत करें. क्योंकि मेहनत से हम बहुत कुछ कर सकते हैं. हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे.
सवाल : आप पार्टी के लिए किस तरह की संभावना देख रहे हैं?
पार्टी के लिए अपार संभावना है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार के काम का लाभ जनता को मिल रहा है. जनता खुश है. इसलिए पार्टी और संगठन के विस्तार की संभावना ज्यादा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement