Advertisement
इ-पेमेंट से भरें पार्किंग चार्ज
पटना : पटना एयरपोर्ट पर अगर आपने गाड़ी पार्क की और शुल्क देने के लिए खुल्ले पैसे नहीं हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब यहां पार्किंग शुल्क का भुगतान इ-पेमेंट से किया जा सकता है. फिलहाल पेटीएम व अन्य मोबाइल वैलेट से शुल्क भुगतान की सुविधा दी जा रही है. जल्द ही […]
पटना : पटना एयरपोर्ट पर अगर आपने गाड़ी पार्क की और शुल्क देने के लिए खुल्ले पैसे नहीं हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब यहां पार्किंग शुल्क का भुगतान इ-पेमेंट से किया जा सकता है. फिलहाल पेटीएम व अन्य मोबाइल वैलेट से शुल्क भुगतान की सुविधा दी जा रही है.
जल्द ही यहां पॉश मशीन भी लगायी जायेगी. इसके बाद यात्री डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर सकेंगे. एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि नकदी की कमी को देखते हुए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने मंगलवार से पार्किंग शुल्क डिजिटल भुगतान के जरिये लेने का निर्देश दिया है. अभी इ-वॉलेट से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जल्द ही कार्ड पेमेंट की सुविधा शुरू की जायेगी.
फ्री पार्किंग की सुविधा खत्म
कैश की कमी के चलते एएआइ ने 14 नवंबर से देश भर के सभी एयरपोर्ट पर नि:शुल्क पार्किंग की सुविधा दी थी. जिसे सोमवार आधी रात से निरस्त कर दिया गया. अब पहले की तरह लोगों को पार्किंग के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement