29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश का झंझट नहीं, पॉश मशीन से ले सकेंगे टिकट

पटना जंकशन से होगी शुरुआत, चार काउंटरों पर लगेगी मशीन पटना : रेलवे के आरक्षण टिकट काउंटरों पर जल्द ही कैश बुकिंग की झंझट से मुक्ति मिलेगी. यात्रियों को कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिए आरक्षण टिकट काउंटरों पर पॉश मशीन लगाने की योजना बनायी गयी है. इस मशीन की सहायता से यात्री […]

पटना जंकशन से होगी शुरुआत, चार काउंटरों पर लगेगी मशीन
पटना : रेलवे के आरक्षण टिकट काउंटरों पर जल्द ही कैश बुकिंग की झंझट से मुक्ति मिलेगी. यात्रियों को कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिए आरक्षण टिकट काउंटरों पर पॉश मशीन लगाने की योजना बनायी गयी है. इस मशीन की सहायता से यात्री क्रेडिट-डेबिट कार्ड के जरिये टिकट की राशि का भुगतान कर सकेंगे. फिलहाल रेलवे में आरक्षण या सामान्य टिकट बुकिंग काउंटरों पर क्रेडिट-डेबिट कार्ड के जरिये टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत पहले चरण में प्रमुख स्टेशनों के आरक्षण काउंटरों पर पॉश मशीन की व्यवस्था की जायेगी. दानापुर रेल मंडल में पहले पटना जंकशन के चार काउंटरों पर यह यह सुविधा शुरू होगी. जंकशन के मुख्य छोर पर 16 व करबिगहिया छोर पर एक आरक्षण काउंटर हैं.
इंटरनेट बैंकिंग को मिलेगा प्रोत्साहन : नोटबंदी के बाद कैशलेस सोसाइटी बनाने की कवायद शुरू की गयी है. साथ ही इंटरनेट बैंकिंग, इ-वॉलेट से खरीदारी करने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. स्थिति यह है कि नोटबंदी के बाद छोटे-छोटे दुकानदार भी पेटीएम जैसे इ-वॉलेट का उपयोग करना शुरू कर दिया है. दानापुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पॉश मशीन रखने की कार्ययोजना तैयार की गयी है. रेलवे बोर्ड से गाइडलाइन जारी होते ही जंकशन पर मशीन एक्टिवेट कर दी जायेगी.
बचत खाता खोलने के लिए लगेंगे विशेष शिविर
बिना चेकवाले खाताधारकों को 500 रुपये जमा करने होंगे इलाहाबाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरके लाल ने बताया कि इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में जो कमेटी बनायी गयी है. वही, तय करेगी कि जिले के किस इलाकों में कौन बैंक शिविर लगायेगा. उन्हाेंने बताया कि शिविर अवकाश के दिन लगाने पर विशेष जोर है. जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए पैसे नहीं देना होगा. वहीं, बिना चेकवाले खाताधारकों को 500 तथा चेकवाले खाताधारकों को 1000 रुपये जमा करने होंगे. इस योजना से छोटे कामगार और दैनिक भत्ते पर काम करनेवाले को फायदा होगा.
आवश्यक कागजात : खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आइ कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल में किसी एक का होना अनिवार्य है. साथ ही दो फोटो देने होंगे.
पटना : केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों के बैंक खाता खुलवाने के लिए नये सिरे से फिर सक्रिय हो गयी है. इसके तहत बैंक कैंप लगा कर वैसे
लोगों का खाता खोलेगी, जिनका अभी तक बचत खाता नहीं खुला है. इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनायी गयी है, जिसमें जिलों के लीड बैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. बैंकों की मानें, तो राज्य सरकार के सहयोग से बैंक खाता खोलने के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं. इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बैंकों के जोनल कार्यालयों तथा डीएम को पत्र भेजा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें