18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाते में वेतन आते ही देर शाम एटीएम में लगीं लंबी लाइनें

पटना : खाते में वेतन आने की सूचना मिलने के बाद बुधवार की शाम में अचानक एटीएम के आगे लंबी लाइनें लग गयीं. कुछ देर के लिए लोगों को यह समझ में नहीं आया कि अचानक भीड़ क्यों बढ़ गयी. उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद पहली बार बैंक खातों में सरकारी व गैर सरकारी […]

पटना : खाते में वेतन आने की सूचना मिलने के बाद बुधवार की शाम में अचानक एटीएम के आगे लंबी लाइनें लग गयीं. कुछ देर के लिए लोगों को यह समझ में नहीं आया कि अचानक भीड़ क्यों बढ़ गयी. उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद पहली बार बैंक खातों में सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों का वेतन आया है.
इसे देखते हुए कुछ बैंकों ने देर शाम एटीएम में कैश डाले, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो. बोरिंग रोड चौराहा स्थित आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी व स्टेट बैंक की एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी थीं.
वहीं, गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एटीएम में भी लोगों की लंबी लाइनें देखी गयीं. इसी तरह का नजारा कंकड़बाग, कदमकुआं, डाकबंगला चौराहा, मीठापुर बस स्टैंड रोड, राजाबाजार, राजेंद्र नगर, डॉक्टर्स काॅलोनी आदि इलाकों में भी देखा गया.
एटीएम व्यवस्था में सुधार : शहर की एटीएम व्यवस्था में सुधार हुआ है. मीठापुर बस स्टैंड रोड की 13 एटीएम में से पांच से लोग पैसे निकल रहे थे. वहीं, बुद्ध मार्ग की चार में से दो एटीएम के बारह लोगों की लाइनें लगी थीं. बोरिंग रोड चौराहा इलाके की 15 एटीएम में से सात काम कर रही थी. लेकिन, कुछ करेंसी के अभाव में बंदी थी. कोतवाली इलाके की चार एटीएम में से तीन खुली थी.
शहर में कुल 1432 एटीएम हैं. इसमें भारतीय स्टेट बैंक की 322 एटीएम हैं. स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक (एटीएम परिचालन) निमिषा आनंद ने बताया कि 280 एटीएम से पैसे की निकासी हो रही है. शेष कुछ तकनीकी कारणों से बंद हैं. उन्होंने बताया कि ब्रांच से लगी एटीएम में 500 और दो हजार रुपये के नोट डाले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें