Advertisement
मोकामा में बैंक के बाहर अब भी लग रहीं लंबी लाइनें
कुहासे के बावजूद लोग बैंक से पैसा निकालने के लिए रहे परेशान मोकामा : नकदी संकट से ग्रामीण इलाके अभी भी जूझ रहे हैं. गांवों में अब भी नकदी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. बैंक खुलने से पहले ही बैंक की शाखा के बाहर लंबी लाइन देखने को मिल रही है. […]
कुहासे के बावजूद लोग बैंक से पैसा निकालने के लिए रहे परेशान
मोकामा : नकदी संकट से ग्रामीण इलाके अभी भी जूझ रहे हैं. गांवों में अब भी नकदी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. बैंक खुलने से पहले ही बैंक की शाखा के बाहर लंबी लाइन देखने को मिल रही है. पुरुषों के साथ साथ महिलाओं को भी बैंक खुलने से पहले ही बैंक के बाहर लगी लाइन में देखा जा रहा है.
बुधवार को भी मरांची स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला.ठिठुरती ठंड और घने कुहासे के बावजूद दर्जनों पुरुष और महिलाएं बैंक की शाखा के बाहर नकदी निकासी के लिए लाइन में लगे थे. मौजूद लोगों ने बताया कि बार-बार बैंक आना पड़ रहा है.बैंक में नकदी नहीं होने का हवाला देकर लोगों को पैसे नहीं दिये जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया आवश्यकता से काफी कम राशि बैंक मंगवा रहा है, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंककर्मियों की मानें, तो फिलहाल कुछ समस्याएं आ रही हैं . नकदी की जरूरत सबों को है . अत्यधिक दबाव के कारण जो भी पैसा आ रहा है, वह तुरंत खत्म हो जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement