Advertisement
आधा दर्जन गिरफ्तार 34 लीटर शराब जब्त
बिहटा. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी बिहटा में शराब का कारोबार जारी है. बुधवार को नये थानाप्रभारी रामकांत तिवारी ने पदभार संभालते ही कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया़ छापेमारी के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को करीब 34 लीटर देसी शराब और 85 किलो जावा महुआ के साथ गिरफ्तार कर जेल […]
बिहटा. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी बिहटा में शराब का कारोबार जारी है. बुधवार को नये थानाप्रभारी रामकांत तिवारी ने पदभार संभालते ही कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया़ छापेमारी के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को करीब 34 लीटर देसी शराब और 85 किलो जावा महुआ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान भोजपुर,चांदी निवासी सहजोर मांझी कंचनपुर ,खड़कपुर निवासी भुट्टो मांझी, सुनील मांझी, अमहरा निवासी विनीत कुमार , लई निवासी भोला कुमार व डुमरी निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी. थानाप्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा गुप्त सूचना दी गयी थी कि बिहटा में शराब का कारोबार संचालित हो रहा है.
13 बोतल अंगरेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ . बेऊर पुलिस ने छापेमारी कर मटखान सिपारा से सिंटू कुमार नामक युवक को 13 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानेदार धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि विदेशी शराब की बोतल को सिंटू अपने मकान में छिपा कर रखे हुए था.
मसौढ़ी : बुधवार को पटना -गया एनएच 83 पर स्थित अकौना मोड़ के समीप अदौलीचक समेत आसपास के सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीण पुनपुन के कई गांवों में शराब के हो रहे निर्माण से नाराज हो सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी. ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर लगातार ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे थे .बाद में पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया . बुधवार की सुबह जब ग्रामीणों को सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक का शव अकौना स्थित पइन में पड़ा है. लोगों का कहना था कि वह शराब के नशे में पइन में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
इस बात की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ अकौना मोड़ पर जमा होने लगी और लोगों का गुस्सा देसी शराब की भट्ठियों के संचालन को लेकर फूट और उनके द्वारा अदौलीचक के समीप टायर जला कर सड़क जाम कर दी गयी .इस दौरान सैकड़ों की भीड़ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी .मौजूद ग्रामीणों ने बताया की आये दिन शराबियों का जमावड़ा अदौलीचक के समीप लगा रहता है .जहां लोग चोरी-चुपके संचालित हो रही शराब की भट्ठियों से निर्मित शराब का सेवन करके हंगामा करते हैं. इसके बावजूद प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement