36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोला संपर्क योजना में बिहार बनेगा नजीर

पूरे राज्य में 12500 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है पटना :ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के सर्वे में बिहार पूरे देश में नजीर बनेगा. इसके लिए केंद्र सरकार बिहार को पुरस्कृत भी करेगी. इस योजना का पूरा सर्वे डिजिटल कंसेप्ट के आधार पर हुआ था. संभवत: पूरे देश में पहली बार सड़क निर्माण की […]

पूरे राज्य में 12500 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है
पटना :ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के सर्वे में बिहार पूरे देश में नजीर बनेगा. इसके लिए केंद्र सरकार बिहार को पुरस्कृत भी करेगी. इस योजना का पूरा सर्वे डिजिटल कंसेप्ट के आधार पर हुआ था. संभवत: पूरे देश में पहली बार सड़क निर्माण की किसी योजना का पूरा सर्वे ऑनलाइन हुआ है. इस योजना के तहत पूरे राज्य में 12500 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. योजना पर काम भी शुरू हो गया है.
राज्य के सभी बसावटों को बारहमासी सड़क से जोड़ने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी व सात निश्चयों में शामिल योजना है. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू करने की योजना है. इस योजना का पूरा सर्वे ऑनलाइन हुआ था और डिजिटल इंडिया के कंसेप्ट का पूरा ख्याल रखा गया. राज्य सरकार ने जब राज्य की सभी बसावटों को बारहमासी सड़क से जोड़ने की योजना बनायी तो सड़क निर्माण के लिए सड़क से छूटे संबंधित बसावटों का सेटेलाइट से सर्वे हुआ. सर्वे के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता स्पाट पर जाकर एप्प के जरिये लिंक रोड की लंबाई . बसावट की जनसंख्या,जमीन की उपलब्धता आदि की जानकारी ली थी. जीटीएसएनवाइ के लिए अलग से सड़क का कोर नेटवर्क तैयार हुआ.
2019 में चालू होगा मुंगेर सड़क पुल
मुंगेर में गंगा नदी पर टू लेन सड़क पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड के निर्माण का रास्ता अब दिख रहा है. पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड का डीपीआर फाइनल हो गया है. अब एप्रोच रोड बनाने के लिए उसका टेंडर निकालने के लिए एनएचएआइ को स्वीकृति मिली है. एप्रोच रोड बनाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ढाइ साल में सड़क निर्माण का काम पूरा हो जायेगा. सड़क पुल का फायदा लोगों को 2019 में मिलने की संभावना है. मुंगेर में गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का निर्माण होना था. रेलवे ने पुल तैयार करने का काम किया.
रेल पुल तैयार होने से उस पर रेल परिचालन शुरू हो गया है. लोगों को इससे सुविधा मिल रही है. पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड नहीं होने से सड़क पुल पर आवागमन ठप है. एप्रोच रोड के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण काम आगे नहीं बढ़ रहा था. अब जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है. मिली जानकारी के अनुसार एप्रोच रोड निर्माण के लिए डीपीआर फाइनल होने के बाद दिसंबर तक टेंडर निकलेगा.
टेंडर प्रक्रिया पूरा होने में डेढ़ से दो माह लगेगा. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मार्च तक एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू होगा. पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड के निर्माण के लिए 68 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. मुंगेर व बेगूसराय जिला प्रशासन के सहयाेग से मिल कर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई अंतिम चरण में है. पुल के दोनों साइड 14 किलोमीटर एप्रोच रोड का निर्माण होना है. मुंगेर साइड में साढ़े सात किलोमीटर व बेगूसराय साइड में साढ़े छह किलोमीटर एप्रोच रोड बनना है.
एप्रोच रोड निर्माण में खर्च होंगे 935 करोड़
एप्रोच रोड के निर्माण में 935 करोड़ खर्च होंगे. एप्रोच रोड के निर्माण के लिए चयनित कांट्रैक्टर को ढाइ साल में काम पूरा करना है.सड़क पुल के चालू होने से मुंगेर व बेगूसराय आना-जाना और आसान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें