23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन की बढ़ रही है तादाद

पटना : विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन करनेवाले संगठनों की संख्या बढ़ गयी है. अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर लगभग आधा दर्जन संगठन धरना दे रहे हैं. संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के पदाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है. कृषि समन्वयक संघ: कृषि समन्वयक के पद […]

पटना : विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन करनेवाले संगठनों की संख्या बढ़ गयी है. अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर लगभग आधा दर्जन संगठन धरना दे रहे हैं. संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के पदाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है.
कृषि समन्वयक संघ: कृषि समन्वयक के पद पर सफल अभ्यर्थियों को अविलंब योगदान कराने एवं नियुक्ति पत्र वितरण कराने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल व राज्यस्तरीय प्रदर्शन के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. संघ की ओर से प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सफल और अनुशंसित अभ्यर्थियों का छह दिसंबर तक योगदान सुनिश्चित किया जाये.
चकबंदी में अनुबंध पर नियोजित कर्मियों ने सेवा नियमित करने की मांग की : चकबंदी में अनुबंध पर नियोजन कर्मियों द्वारा सेवा नियमित करने व प्रत्येक एक वर्ष पर अवधि विस्तार के प्रावधान को समाप्त करने की मांग की है. संघ की ओर से चंद्र किशोर प्रसाद ने सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है. धरना बुधवार को समाप्त हो जायेगा. अगर 11 दिसंबर तक निर्णय नहीं लिया गया, तो संघ न्यायालय की शरण में जायेगा.
प्रगतिशील विद्युतकर्मी संयुक्त संघर्ष मोरचा : प्रगतिशील विद्युतकर्मी संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड व इसके अनुशंगी कंपनियों के कर्मियों ने नौ नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. मोरचा को 30 नवंबर को वार्ता का समय मिला है.
अनुकंपा पर बहाल नियोजित शिक्षकों ने रखीं मांगें : अनुकंपा पर बहाल नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा. इसमें नियमित वेतनमान, सरकार के विसंगतियों के कारण अनुकंपा पर नियोजित हुए शिक्षकों के नियोजन तिथि को नियुक्ति मानते हुए अंतर वेतन राशि का भुगतान व लंबित अनुकंपा नियुक्ति के मामले पर शीघ्र सुनवाई आदि मांगे हैं.
बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक कर्मचारी महासंघ : बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ का धरना मंगलवार को भी जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपनी मांगों को सरकार के समक्ष सौंपा है. मुख्य मांगों में सभी संबंद्ध डिग्री महाविद्यालयों का अधिग्रहण करने, कार्यरत शिक्षा-कर्मियों की सेवा सामंजित करने, लंबित संबंधन व पद सृजन के मामले में जारी गतिरोध को दूर करने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें