Advertisement
उत्पाद के कंट्रोल में आने-जाने वाले सभी फोन कॉल अब होंगे रिकॉर्ड
पटना : राज्य में अवैध शराब की तस्करी और इससे जुड़ी किसी तरह की सूचना को देने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने एक कॉल सेंटर बना रखा है. इस कॉल सेंटर में अब जितने भी कॉल आयेंगे या यहां से कहीं अन्य जायेंगे, उनकी अब विधिवत रिकॉर्डिंग की जायेगी. इसके लिए जल्द […]
पटना : राज्य में अवैध शराब की तस्करी और इससे जुड़ी किसी तरह की सूचना को देने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने एक कॉल सेंटर बना रखा है. इस कॉल सेंटर में अब जितने भी कॉल आयेंगे या यहां से कहीं अन्य जायेंगे, उनकी अब विधिवत रिकॉर्डिंग की जायेगी.
इसके लिए जल्द ही एक समेकित कॉल प्रणाली पूरी तरह से काम करने लगेगी. इस मशीन की टेस्टिंग का काम हो गया है. उत्पाद विभाग के कॉल सेंटर में वर्तमान में जितनी शिकायतें आती हैं, उन्हें संबंधित जिलों के अधिकारियों के पास तुरंत कार्रवाई करने के लिए हस्तांतरित कर दिया जाता है. कई जिलों में इन शिकायतों पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर जब उनसे इसका कारण पूछा जाता है, तो कई लोग साफ मना कर देते हैं कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत ही नहीं आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement