पटना : जिला परिवहन कार्यालय में विभिन्न काउंटरों का फेरबदल किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन कार्ड और ड्राइविंग लाइंसेस स्मार्ट कार्ड का डिलिवरी काउंटर बिस्कोमान टावर में शिफ्ट कर दिया जायेगा. साथ ही मुख्य कार्यालय परिसर में सिर्फ ऑफिशियल काम होगा.
यहां पब्लिक से जुड़े किसी भी तरह के काउंटर नहीं होंगे. यह जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने दिया. उन्होंने बताया कि शिफ्ट करने का काम 10 दिसंबर से पहले पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल सभी काउंटर को बिस्कोमान टावर के पहले और चौथे तल्ले पर शिफ्ट करने का काम चल रहा है. बिस्कोमान टावर के चौथे तल्ले पर डिलिवरी काउंटर के साथ-साथ लर्निंग काउंटर होगा. साथ ही यहां स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग का काम किया जायेगा.
फिलहाल यह काउंटर पहले तल्ले पर है. डिपोजिट और इंक्वायरी काउंटर को बिस्कोमान टावर के पहले तल्ले पर शिफ्ट किया जायेगा, जो अभी मुख्य कार्यालय परिसर में है. कार्यालय के हर काउंटर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, ताकि परिवहन पदाधिकारी कर्मियों पर नजर रख सके. डीटीओ ने बताया कि भीड़ को देखते हुए कंप्यूटर की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी.