पटना: बिहार पंचायत नगर शिक्षक संघ के प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को आर ब्लॉक के गेट को चार घंटे से अधिक समय तक के लिए बंद रखा गया. गेट बंद होते ही कई मार्गो में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. हालांकि शहर में लगातार बारिश होने के कारण वाहनों की संख्या काफी कम रही.
बाइक सवार तो बारिश के दौरान न के बराबर दिखे.
लेकिन, जैसे ही बारिश खत्म हुई, वैसे ही वाहनों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया. आर ब्लॉक गेट भी बंद था, जिसके कारण मीठापुर आरओबी से आर ब्लॉक गेट की ओर जानेवाले तमाम वाहन बुद्ध मार्ग की ओर उतरने लगे. इसके अलावा जीपीओ गोलंबर की ओर से भी वाहन बुद्ध मार्ग होते हुए तारामंडल से आयकर गोलंबर व अदालतगंज मार्ग की ओर बढ़ने लगे. इन मार्गो पर जाम तो नहीं लगा, लेकिन वाहनों संख्या अधिक होने से काफी धीमी गति से लोग आगे जाने को मजबूर थे.