पटना : बीजेपी की ओर से बिहार में कार्यालय के लिये जमीन खरीदने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर जदयू भाजपा पर हमलावर है. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा है कि जदयू प्रवक्ताओं की टोली अनपढ़ और अज्ञानियों की जमात है. जमीन खरीद के मामले में जदयू की यह टोली पूरी तरह नासमझी का परिचय दे रही है. जदयू प्रवक्ताओं को मालूम होना चाहिए कि दो पैन कार्ड एक व्यक्ति को नहीं मिल सकता और न ही दो लोगों को एक पैन कार्ड. इसमें कहीं कोई अनियमितता नहीं बरती गयी है राशि का भुगतान आरटीजीएस के तहत हुआ है. भाजपा इस टोली को पैन कार्ड, आयकर के संदर्भ नि:शुल्क प्रशिक्षण देने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि वह चाहें तो भाजपा उन्हें प्रशिक्षण दे देगी . पांडेय ने कहा कि सारा कार्य आरटीजीएस के जरिये हुआ है. जदयू की सरकार है निबंधन विभाग उसके पास है पता लगा ले .अज्ञानी की तरह बात न करे. नोटबंदी से घबराये लोग अपना मानसिक संतुलन बनाएं रखें . राज्य की जनता को यह बतायें कि जदयू का प्रखंड से लेकर प्रदेश कार्यालय तक के प्रत्येक माह के कई करोड़ रुपये के आय का स्रोत क्या है. भाजपा पिछले एक-डेढ़ वर्ष से अपने जिला कार्यालयों के लिए भूमि का क्रय कर रही है. जैसे-जैसे जमीन के विक्रेता सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे जमीन की खरीद विधिवत प्रक्रिया के तहत हुई है .पांडेय ने कहा कि जिलों में भाजपा कार्यालय खोलने की योजना दो वर्ष पूर्व की है और तभी से इस पर काम हो रहा है. जदयू झूठ की खेती बंद करे. भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और इसका मुख्यालय 11 अशोका रोड दिल्ली में है. सारी जमीन भाजपा मुख्यालय के नाम से खरीदी गयी है .