Advertisement
नोटबंदी के मामले में वाम दल, कांग्रेस और राजद बेनकाब : मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नोटबंदी विरोधी प्रदर्शन और बंद का आयोजन कर वामपंथी दलों के साथ ही राजद-कांग्रेस जैसी पार्टियां बेनकाब हो गयी है. ये पार्टियां काले धन और भ्रष्टाचार के पक्ष में खड़ी दिख रही हैं. जनता पूरी मजबूती के साथ प्रधानमंत्री […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नोटबंदी विरोधी प्रदर्शन और बंद का आयोजन कर वामपंथी दलों के साथ ही राजद-कांग्रेस जैसी पार्टियां बेनकाब हो गयी है. ये पार्टियां काले धन और भ्रष्टाचार के पक्ष में खड़ी दिख रही हैं.
जनता पूरी मजबूती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के निर्णय के साथ है. मोदी ने कहा कि जो पार्टियां घोटाले के आकंठ में डूबी हुई हैं तथा जो नोटबंदी के खिलाफ बंद-प्रदर्शन का आयोजन कर भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही हैं, उन्हें जनता पूरी तरह से नाकार दे. कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा और आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए राज्य सरकार अविलंब टास्क फोर्स का गठन करे. मोदी ने कहा कि बिहार सरकार को भी अन्य कई राज्यों की तरह कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाना चाहिए. छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठानों व दुकानों को पीओएस मशीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
ताकि इ-ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिल सके. प्री पेड वॉलेट, यूपीआई व पेटीएम के द्वारा इस अभियान को बढ़ावा दिया जा सकता है. डेबिट और क्रेडिट कार्ड के उपयोग के लिए प्रेरित करने से कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव आरबीआई से बात कर ग्रामीण इलाकों के बैंकों में छोटे चलन के नोटों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराये तथा बैंकों व एटीएम में करेंसी की उपलब्धता के लिए बैंकों की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी प्रत्येक जिला के डीएम को दें. राज्य सरकार शिविर लगा कर लोगों के जनधन खाते खुलवाये और खाताधारकों को रुपे कार्ड मुहैया करायें.
नोटबंदी के 21 दिन बाद भी राज्य सरकार की ओर से अन्य राज्यों की तरह कोई पहल नहीं की गयी है. आंध्र प्रदेश ने इ-ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए अगले एक महीने में 19 हजार पीओएस मशीन लगाने का निर्णय लिया है. बिहार सरकार भी इस दिशा में पहल करें और केशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement