Advertisement
कौशल विकास का प्रशिक्षण अब 15 से
सात निश्चय : पांच साल में एक करोड़ युवाओं के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया पटना : कौशल विकास के प्रशिक्षण शुरू करने की तारीख लगातार टलती जा रही है. सरकार के 7 निश्चयों में शामिल कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने 2 अक्तूबर को किया था. 15 नवंबर से युवाओं को कौशल […]
सात निश्चय : पांच साल में एक करोड़ युवाओं के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया
पटना : कौशल विकास के प्रशिक्षण शुरू करने की तारीख लगातार टलती जा रही है. सरकार के 7 निश्चयों में शामिल कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने 2 अक्तूबर को किया था. 15 नवंबर से युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देना था लेकिन प्रशिक्षण लेनेवालों की सूची ही उपलब्ध नहीं कराया गयी. प्रशिक्षण की तारीख बढ़ाकर 1 दिसंबर की गयी. उसे बढ़ाकर अब 15 दिसंबर कर दिया गया है. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 नवंबर से शुरू होने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण की तारीख लगातार आगे बढ़ती जा रही है.
ट्रेनिंग लेनेवाले युवाओं का नाम जिला परामर्श व निबंधन केंद्र से मिलना है. केंद्र के संचालन का जिम्मा योजना विभाग के पास है. जिला परामर्श व निबंधन केंद्र से 5000 से अधिक युवाओं का नाम ट्रेनिंग के लिए श्रम संसाधन विभाग को मिला. विभाग ने 1 दिसंबर से इस आधार पर ट्रेनिंग शुरू करने का निर्णय लिया. लेकिन जो नाम मिला था उसमें काफी गड़बड़ी थी.
सैकड़ों युवाओं का पता ही बदला हुआ था. जांच में पता चल कि सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से युवाओं का पता बदल गया है. इसलिए 1 दिसंबर से शुरू होने वाले प्रशिक्षण की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी मुख्य सचिव से मिलकर आगे का मार्गदर्शन लेंगे. पांच साल में 1 करोड़ युवाओं के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया है. 74 तरह के क्षेत्र में युवाओं का कौशल विकास होगा. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 100 से अधिक सेंटर पूरी तरह से तैयार हैं. शेष सेंटर भी जल्द तैयार हो जायेंगे. ट्रेनरों की परीक्षा हो चुकी है. हमारी तरफ से पूरी तैयारी है . कुछ युवाओं की सूची मिली है. 15 दिसंबर से ट्रेनिंग शुरू हो जायेगा.
राज्य के सभी 534 प्रखंड में सरकारी प्रशिक्षण केंद्र खुल गया है. 532 प्रखंड में संचालन के लिए एजेंसी की भी नियुक्ति हो गयी है. 936 निजी सेंटर भी अलॉट कर किया गया है.
100 से अधिक सेंटर प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है. उन्हें प्रशिक्षणार्थियों का इंतजार है. शुरुआत में 240 घंटे का प्रशिक्षण मिलेगा. जिसमें 120 घंटा कंप्यूटर शिक्षा , 80 घंटा संवाद कला और 40 घंटा सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग मिलेगी. 20 युवाओं का एक बैच होगा. एक भवन के निर्माण पर 21 लाख रुपये की लागत आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement