Advertisement
31 दिसंबर तक डीएल-आरसी बैकलॉग का काम होगा पूरा
डीटीओ ने बनायी योजना, लगाये जायेंगे 10 अतिरिक्त कंप्यूटर पटना : जिला परिवहन कार्यालय ने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी) के बैकलॉग का काम पूरा करने के लिए विशेष योजना तैयार की है. जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि इसके लिए दस अतिरिक्त कंप्यूटर सिस्टम लगाये जायेंगे. साथ ही हर […]
डीटीओ ने बनायी योजना, लगाये जायेंगे 10 अतिरिक्त कंप्यूटर
पटना : जिला परिवहन कार्यालय ने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी) के बैकलॉग का काम पूरा करने के लिए विशेष योजना तैयार की है. जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि इसके लिए दस अतिरिक्त कंप्यूटर सिस्टम लगाये जायेंगे. साथ ही हर दिन डीएल व आरसी स्मार्ट कार्ड की प्रिंटिंग तेजी से हो सके,इसके लिए प्रिंटिंग मशीन भी लगायी जायेगी. श्री ठाकुर ने कहा कि 31 दिसंबर तक किसी भी हाल में सभी बैकलॉग का काम पूरा कर लिया जायेगा. कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि डीएल और आरसी स्मार्ट कार्ड के 30 से 40 हजार मामले अब भी लंबित है.
डीएल पर होगी साफ-सुथरी तस्वीर : लर्निंग काउंटर पर आवेदकों की फोटोग्राफी के लिए एचडी कैमरे लगाये गये हैं. डीएल में धुंधले फोटो आने की शिकायत पर श्री ठाकुर ने सभी कैमरे बदलने का फैसला लिया था. उन्होंने बताया कि लर्निंग काउंटर पर लगाये गये कैमरे हाई रेजुलेशन की तसवीर लेने में सक्षम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement