Advertisement
जिले के 65 वार्ड अब तक खुले में शौचमुक्त घोषित
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को शौचालय निर्माण के कार्याें की समीक्षा की. जिला के सभी प्रखंडों में काम में तेजी देखने को मिला है. विगत तीन माह में अब तक 65 वार्डों को ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त वार्ड) घोषित किया गया है. मनेर प्रखंड के 18 वार्ड ओडीएफ हुए, लेकिन पुनपुन […]
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को शौचालय निर्माण के कार्याें की समीक्षा की. जिला के सभी प्रखंडों में काम में तेजी देखने को मिला है.
विगत तीन माह में अब तक 65 वार्डों को ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त वार्ड) घोषित किया गया है. मनेर प्रखंड के 18 वार्ड ओडीएफ हुए, लेकिन पुनपुन प्रखंड का एक भी वार्ड अब तक अोडीएफ नहीं हो पाया है. इस कारण से डीएम ने पुनपुन के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड समन्वयक से स्पष्टीकरण मांगा है और बाकी प्रखंड जहां मात्र एक ही वार्ड में अब तक ओडीएफ हुआ है, उन्हें अंतिम वार्निंग देते हुए कहा गया है कि काम में कोताही करेंगे, तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक पंचायत का एक-एक वार्ड नवंबर माह के अंत तक ओडीएफ कराने का निर्देश दिया है. प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक स्तरीय पदाधिकारियों के बीच वार्ड का आवंटन कर दिया गया है. उन्हें अपने व्यक्तिगत निरीक्षण में वार्ड को ओडीएफ कराने का कहा गया है.
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत शौचालय निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है. इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रखंड स्तर पर बीडीओ के विरुद्ध व्यक्तिगत जवाबदेही निर्धारित की जायेगी. साथ-साथ प्रखंड समन्वयक जिनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया जायेगा उनको कार्य से मुक्त कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement