Advertisement
विस सत्र के दौरान होगी विशेष सुरक्षा, हुआ मॉक ड्रिल
100 मजिस्ट्रेट व 300 पुलिस बल की तैनाती पटना : विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के एक दिन पूर्व गुरुवार को विधानसभा में मॉक ड्रिल की गयी. इस दौरान 100 मजिस्ट्रेट व 300 पुलिस बलों को उनकी ड्यूटी स्थान पर रख कर उनसे उनका काम पूछा गया कि अगर अचानक से विधानसभा में कोई […]
100 मजिस्ट्रेट व 300 पुलिस बल की तैनाती
पटना : विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के एक दिन पूर्व गुरुवार को विधानसभा में मॉक ड्रिल की गयी. इस दौरान 100 मजिस्ट्रेट व 300 पुलिस बलों को उनकी ड्यूटी स्थान पर रख कर उनसे उनका काम पूछा गया कि अगर अचानक से विधानसभा में कोई आपातकाल स्थिति आये, तो वे उससे किस तरह से निबटेंगे. सुरक्षा को लेकर परिसर व उसके आस पास के इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक विधानसभा में नयी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके लिए अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है.
मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने पुलिस बलों को निर्देश दिया गया कि वे किसी को भी बिना चेक किये परिसर में नहीं आने दें, अगर कोई जबरदस्ती करें, तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी हो. वाहन की जांच के लिए अलग से पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं, एसएसपी मनु महाराज ने अधिकारियों व जवानों को सुरक्षा बिंदु पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि उन्हें कैसे ड्यूटी करनी है.
इसके साथ ही विधानसभा के गेट से लेकर अंदर तक सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये हैं. किसी भी रास्ते से जुलूस या लोगों की भीड़ वहां तक नहीं पहुंचे, इसके लिए विधानसभा की ओर जानेवाले तमाम मार्गों को सील कर दिया गया है. वहां गुरुवार की देर रात से ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.
प्रतिबंधित क्षेत्र में धारा 144
उत्तर पूर्व से पटना दीघा घाट रेलवे लाइन एवं आर ब्लॉक गोलंबर के पूर्वी गेट तक
दक्षिण में पटना-दानापुर मुख्य पथ तक
अनिसाबाद रेलवे क्रॉसिंग से बेली रोड भाया हवाई अड्डा और वेटनरी कॉलेज रोड तक.
इंदिरा भवन, विश्वेसरैया भवन के उत्तर, ऑफिसर्स फ्लैट व दीघा रेलवे क्रॉसिंग के उत्तर में वनस्पति उद्यान तक प्रतिबंधित क्षेत्र में धारा 144 लागू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement