मोकामा : सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोरचा की ओर से प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोरचा के अध्यक्ष सह जिला पर्षद के सदस्य रामदेव यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं की राशि की बंदरबांट की जा रही है और ग्रामीणों इलाकों में गरीबों के नाम पर चलनेवाली योजनाओं में छल किया जा रहा है.
रामदेव यादव ने कहा कि मनरेगा में मिट्टी की जगह बालू से बांध बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है. सरकारी अफसर तथा दलालों की मिलीभगत के कारण सरकारी योजनाओं में लूट- खसोट जारी है. धरना के बाद अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में मोरचा की ओर से मोकामा बीडीओ नीरज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर मोकामा पूर्वी जिप सदस्य अशोक पंडित, सुरेश सिंह निषाद, विकास, मुरारी सिंह, महेश्वर प्रसाद, भागीरथ यादव, हीरालाल बिंद, अभिषेक कुमार, नरेश साव, दीपक कुमार, ललन यादव आदि मौजूद थे.