पटना:बिहारकीराजधानी पटना में आज पहले दिन ही गांधी मैदान की वन वे ट्रैफिक ध्वस्त हो गयी. करीब एक घंटे तक गांधी मैदान के चारों ओर भीषण जाम लग गया. इस दौरान स्कूली बच्चे भी इस जाम में फंसे रहे. बाद में ट्रैफिक पुलिस की पहल पर जाम टूटा और ट्रैफिक सामान्य हो गया.
मालूमहाेकि आज सेपंद्रह दिनों तक गांधी मैदान के चारों ओर गाड़ियां एक तरफ से चलेंगी. इस सड़क को वन-वे कर दिया गया है. इसी कड़ी में आज सुबह से ही गाड़ियां बाएं गोल घूमकर अपने गंतव्य तक जा रहीं हैं. फ्रेजर रोड, अग्रसेन भवन मार्ग, गोलघर, कलेक्ट्रेट, करगिल चौक, खजांची रोड, रामगुलाम चौक की ओर से आने वाली गाड़ियां बाएं मुड़कर गांधी मैदान का चक्कर लगा रही हैं. विपरीत दिशा में एक भी गाड़ी नहीं चलने दिया जा रहा है. अभी इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है.