35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के गुरुद्वारों की सैर करेंगे देशी-विदेशी पर्यटक

पटना : पटना, सासाराम, गया, मुंगेर और भागलपुर के प्रकाश पर्व पर देश-विदेश से पटना में जुटने वाले पर्यटकों को पर्यटन निगम सूबे के सात प्रमुख गुरुद्वारों के दर्शन करायेगा. पर्यटन विकास निगम देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए पटना से पांचों जिलों के लिए विशेष पर्यटक बसें चलवायेगा. पर्यटन विकास निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर […]

पटना : पटना, सासाराम, गया, मुंगेर और भागलपुर के प्रकाश पर्व पर देश-विदेश से पटना में जुटने वाले पर्यटकों को पर्यटन निगम सूबे के सात प्रमुख गुरुद्वारों के दर्शन करायेगा. पर्यटन विकास निगम देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए पटना से पांचों जिलों के लिए विशेष पर्यटक बसें चलवायेगा. पर्यटन विकास निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.
पर्यटन विकास निगम फिलहाल पर्यटकों के विभिन्न स्थलों का सैर कराने के लिए 30 गाड़ियां चलवा रहा है. निगम के बेड़े में आठ बड़ी पर्यटक बसें, दो मिनी बस, दो कारवां, एक-एक विंगर, इनोवा-इंडिवर और कुछ अन्य गाड़ियां हैं. फिलहाल पर्यटकों के लिए अपनी बसें और अन्य गाड़ियां पर्यटन विभाग पटना से पूर्णिया, गया, सासाराम, फारबिसगंज और रांची के लिए चलवा रहा है. प्रकाश पर्व पर पर्यटकों को विभिन्न गुरुद्वारों की सैर कराने के लिए इस बार विभाग को बड़ी संख्या में गाड़ियां चलवानी पड़ेगी. प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में गाड़ियां चलवाने के मुद्दे पर पर्यटन विकास निगम की दो राऊंड बैठक हो चुकी है.
अगली बैठक में पर्यटन विभाग रूट फाइनल करेगी. पर्यटन विभाग देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए प्रकाश पर्व पर परिवहन निगम और प्राइवेट बसों का परिचालन अपने नियंत्रण में करायेगा. पर्यटन विभाग ने इसकी योजना बना ली है. इन सबके अलावा तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधक समिति भी अपने स्तर से देशी-विदेशी सिख श्रद्धालुओं को विभिन्न गुरुद्वारों के दर्शन कराने के लिए विशेष बसें चलवायेगा. पटना के अलावा बिहार में भागलपुर, मुंगेर, सासाराम और लक्ष्मीपुर में भी प्रमुख गुरुद्वारें हैं. इस बार पटना में देश-विदेश के लाखों पर्यटकों का जुटान होगा.
पटना आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक तख्त श्री हरिमंदिर और गाय घाट गुरुद्वारा के अलावा अन्य गुरुद्वारों की भी सैर करना चाहेंगे, इसको ध्यान में रख कर पर्यटन विभाग विशेष तैयारियां कर रहा है. प्रकाश पर्व पर चलने वाली विशेष बसों में पर्यटकों को ऑनलाइन बुकिंग कराने की भी सुविधा मिलेगी.
बिहार में प्रमुख गुरुद्वारों पर एक नजर
॰ बारी संगत गुरुद्वारा, गुरु तेज बहादुर चौकी, भागलपुर
॰ गुरुद्वारा पक्की संगत, मुंगेर
॰ गुरुद्वारा तेजबहादुर, मुंगेर
॰ चाचा फग्गूमल और गुरु का बाग गुरुद्वारा, सासाराम
॰ गुरुद्वारा तेजबहादुर का, लक्ष्मीपुर
॰ गुरु हांडी साहेब का गुरुद्वारा, दानापुर-पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें