27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिला पर्षद की दूसरी बैठक तीन दिसंबर को

पटना : पटना जिला पर्षद लोकनायक भवन की नये सिरे से समीक्षा करेगा. भवन के दुकानों को लीज पर देने से लेकर जो दुकान खाली पड़े हैं, उनको भी लीज या किराये पर देने की चर्चा होगी. नव निर्वाचित पर्षद की दूसरी बोर्ड मीटिंग में तीन दिसंबर को छज्जूबाग स्थित हिंदी भवन के सभागार में […]

पटना : पटना जिला पर्षद लोकनायक भवन की नये सिरे से समीक्षा करेगा. भवन के दुकानों को लीज पर देने से लेकर जो दुकान खाली पड़े हैं, उनको भी लीज या किराये पर देने की चर्चा होगी. नव निर्वाचित पर्षद की दूसरी बोर्ड मीटिंग में तीन दिसंबर को छज्जूबाग स्थित हिंदी भवन के सभागार में जिला पर्षद के विकास की योजनाओं का खाका खींचने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. पर्षद की बेहतरी के लिए रणनीति बनायी जायेगी. जिला पर्षद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होने के एक महीने बाद नौ अगस्त को पहली बैठक हुई थी.
वहीं दूसरी बैठक अब तीन महीने बाद होने जा रही है. इसके पूर्व एक जुलाई को जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी और उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने पदभार ग्रहण किया था. नियमों के अनुसार कम-से-कम हर तीन माह पर बैठक बुलाने का प्रावधान है. बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यों को अागे बढ़ाने पर चर्चा होगी. इसमें बजट की कार्ययोजना बनाने से लेकर संसाधनों के विकास शामिल हैं.
रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में गलती तो 26 तक करा लें सुधार
हेल्प लाइन नंबर जारी
612-2222513, 2232074, 2232239, 2232257,
07835049877, 7835049878, 07835049879
छात्र स्कूल के माध्यम से करा सकते हैं सुधार
रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने में अगर कुछ त्रुटि हो गयी हो, तो उसे ऑनलाइन सुधार करने का मौका दिया गया है. छात्र स्कूल के माध्यम से अपने आवेदन को देख सकते हैं और उसमें सुधार कर सकते हैं.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें