Advertisement
बिहार के 3.60 लाख नियोजित शिक्षकों ने दिसंबर तक आधार से नहीं जुड़वाया खाता, तो नहीं मिल सकेगा वेतन
पटना : बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राज्य के सभी जिलों को निर्देश जारी किया है कि यदि दिसंबर तक सूबे के करीब 3.60 के नियोजित शिक्षक अपने बैंक खातों को आधार से नहीं जुड़वाते हैं, तो उन्हें जनवरी, 2017 से वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन […]
पटना : बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राज्य के सभी जिलों को निर्देश जारी किया है कि यदि दिसंबर तक सूबे के करीब 3.60 के नियोजित शिक्षक अपने बैंक खातों को आधार से नहीं जुड़वाते हैं, तो उन्हें जनवरी, 2017 से वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन का कहना है कि बिहार के प्राय: सभी शिक्षकों के वेतन का भुगतान उनके बैंक खातों से ही किया जाता है. फिर भी शिक्षकों ने अब तक अपने खातों को आधार से नहीं जुड़वाया है.
प्रधान शिक्षा सचिव महाजन ने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि जिन शिक्षकों का वेतन उनके खाते में दिया जाता है, तो उनके पास आधार भी होगा. ऐसे में, अब यदि वे अपने खातों को आधार से नहीं जुड़वाते हैं, तो इसमें विभाग का क्या दोष? उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों के आधार कार्ड नंबर को बैंक खातों को आधार से जोड़ना जरूरी है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत तक यह काम हर हाल में पूरा कर लिया जाना चाहिए. जिन शिक्षकों ने अब तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है, वे भी जल्द इसे बनवा लें और उसके अपने बैंक खाते से जुड़वा लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement