Advertisement
आइजीआइएमएस से डिस्चार्ज हुआ अंकेश, घर को रवाना
पटना : शनिवार की रात इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के शिकार झारखंड के गोड्डा जिले के बेलवटा निवासी अंकेश की हालत अब बेहतर है. मंगलवार को उसे आइजीआइएमएस से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज के बाद अंकेश परिवार सहित 1:45 बजे पटना जंकशन पहुंचा, जहां से ब्रह्मपुत्रा मेल से घर के लिये रवाना हो गया. अंकेश […]
पटना : शनिवार की रात इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के शिकार झारखंड के गोड्डा जिले के बेलवटा निवासी अंकेश की हालत अब बेहतर है. मंगलवार को उसे आइजीआइएमएस से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज के बाद अंकेश परिवार सहित 1:45 बजे पटना जंकशन पहुंचा, जहां से ब्रह्मपुत्रा मेल से घर के लिये रवाना हो गया. अंकेश जैसे ही जंकशन पहुंचा, तो हेल्प डेस्क पर सहायता के लिए परिजन पहुंचे.
परिजनों ने अधिकारियों से गुहार लगायी कि भागलपुर के कहलगांव तक जाने की व्यवस्था कर दी जाएं. इसकी सूचना सीआइटी नरेश और केके सिन्हा को दी गयी. सूचना मिलते ही दोनों सीआइटी सहायता में जुट गये. अंकेश के साथ माता-पिता और दस ग्रामीणों के मुफ्त पास बनाये गये. इन सभी लोगों को खाने का पैकेट दिया गया और पांच घंटे विलंब से पहुंची ब्रह्मपुत्रा मेल से कहलगांव के लिए भेज दिया गया.
गोपालगंज : कानपुर में हुई ट्रेन दुर्घटना में बलथरी का दंपती मौत को मात देकर मंगलवार को सकुशल घर लौट आया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के निवासी नरेंद्र शाही इंदौर के मयूर में घर बना कर रहते हैं. उनकी ससुराल यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान क्षेत्र के किनवारी टोले में है.
साला राधेश्याम राय का 24 नवंबर को तिलक था. वे पटना-इंदौर एक्सप्रेस में एस-वन में अपनी पत्नी सुमन शाही के साथ आ रहे थे. ट्रेन कानपुर के पुखरायां स्टेशन के समीप 3.10 बजे पहुंची, तो अचानक पटाखा जैसी आवाज निकली. इसके बाद चारों तरफ चीत्कार मच गया. यात्रियों को समझ नहीं आ रहा था कि यह सब कैसे हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement