Advertisement
नौबतपुर में किसानों का धरना
नौबतपुर : प्रखंड के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने बिहटा-सरमेरा एसएच 78 सड़क निर्माण के अंतर्गत आनेवाली की भूमि के लिए एक परियोजना एक दाम की मांग की. इसे लेकर किसानों ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक रंजन ने की. संचालन छोटू कुमार ने किया. धरना कार्यक्रम को संबोधित […]
नौबतपुर : प्रखंड के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने बिहटा-सरमेरा एसएच 78 सड़क निर्माण के अंतर्गत आनेवाली की भूमि के लिए एक परियोजना एक दाम की मांग की. इसे लेकर किसानों ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक रंजन ने की. संचालन छोटू कुमार ने किया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों ने कहा कि केंद्र की सरकार हो या फिर राज्य की सरकार किसानों की कोई हितैषी नहीं है. समय पर किसानों को खाद, बिजली और पानी नहीं मिल पाता.
ऊपर से जब किसानों की जमीन को सरकार किसी योजना- परियोजना के लिए अधिगृहीत करती है, तो उसका उचित मुआवजा भी नहीं मिल पाता. आखिर किसानों के साथ यह दोहरा मापदंड क्यों.
किसानों ने आपत्ति भी की, लेकिन उनकी आपत्ति पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई किये बिना ही सरकारी कागज पर भू-अर्जन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी. इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित स्मारपत्र सीओ को सौंपा.
सीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की मांगों से संबंधित ज्ञापन हमें प्राप्त हुआ. कार्रवाई के लिए उसे उच्चाधिकारी के पास भेजा जायेगा. कार्यक्रम में दर्जनों किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement