Advertisement
…भावना की ज्योत को जला कर देखिए
मिरचाई गली में मंगशीर बदी महोत्सव मना पटना सिटी : … भावना की ज्योत को जला कर देखिए, बोलती है मूर्ति बुला कर देखिए , …कर लो मंगल पाठ, ये तो जीने का सहारा है, … शुभ दिन आज आयो, नवमी का त्योहार आदि मधुर भजनों के बीच मंगलवार को मिरचाई गली स्थित राणी सती […]
मिरचाई गली में मंगशीर बदी महोत्सव मना
पटना सिटी : … भावना की ज्योत को जला कर देखिए, बोलती है मूर्ति बुला कर देखिए , …कर लो मंगल पाठ, ये तो जीने का सहारा है, … शुभ दिन आज आयो, नवमी का त्योहार आदि मधुर भजनों के बीच मंगलवार को मिरचाई गली स्थित राणी सती दादी मंदिर दादी के जयकारों से गूंज उठा. मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल द्वारा आयोजित 27 वें मंगशीर बदी नवमी महोत्सव का. महोत्सव के दूसरे दिन घंटा व नगाड़ों के बीच श्री दादी जी की मंगल आरती हुई.
इसके बाद आचार्य हरिकांत झा की देखरेख में मुख्य यजमान बने प्रमोद कसेरा व निशा कसेरा ने पूजा -अर्चना की. इसके बाद 251 महिलाओं ने मंगल पाठ किया , जिसे स्वर दिया कमल वशिष्ठ ने . राजस्थानी चुनड़ी ओढ़ व पीला वस्त्र पहन महिलाओं ने पाठ किया. इस मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ अखंड ज्योति व छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया. भजन संध्या ने गायिका रेशमी शर्मा व बिक्रम शर्मा ने भजनों की गंगा बहायी.
विधायक नंदकिशोर यादव, पूर्व उप महापौर संतोष मेहता, पार्षद शिव मेहता, चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे आदि ने दादी के दरबार में हाजिरी लगायी. आयोजन में प्रभु दयाल भरतिया, शंभु कसेरा, चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला, संजीव देवड़ा, सतीश अग्रवाल, राजा राम शर्मा, प्रवीण जगनानी, महेश सरावगी, संजय झुनझुनवाला, राजेश देवड़ा, सुभाष झुनझुनवाला, पवन झुनझुनवाला, गणेश शर्मा, धर्मचंद सरावगी, मनोज झुनझुनवाला, ललित अग्रवाल, डॉ सुशील पोद्दार आदि सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement