Advertisement
मिनी बस ने युवक को कुचला,मौत
मरांची में भीड़ ने थाने पर किया पथराव, जाम मोकामा : मरांची थाने के सामने एक टाटा 407 गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया. घटना में मरांची के नेपाल टोला निवासी हरेराम महतो (40 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मरांची थाने में जम कर हंगामा िकया और तोड़-फोड़ […]
मरांची में भीड़ ने थाने पर किया पथराव, जाम
मोकामा : मरांची थाने के सामने एक टाटा 407 गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया. घटना में मरांची के नेपाल टोला निवासी हरेराम महतो (40 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मरांची थाने में जम कर हंगामा िकया और तोड़-फोड़ की. लोगों ने थाने में रखे कुरसी, टेबुल और अन्य सामानों को नष्ट कर दिया.
साथ ही थाने पर पथराव भी किया. सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने एनएच-80 को तीन घंटे से अधिक समय तक जाम रखा. जानकारी के अनुसार सुबह में हरेराम और उनके साथ दो अन्य लोग मरांची थाने के सामने एनएच किनारे एक ठेले पर बैठे थे. तभी बड़हिया की ओर से आ रही एक टाटा 407 गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी. दो लोग ठेले से गिर गये, पर हरेराम ठेले पर ही बैठा था.
गाड़ी इतनी तेजी से आयी की हरेराम को उठने का मौका नहीं मिला. टक्कर से हरेराम के सिर में चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने पुलिस पर अारोप लगाते हुए कहा कि पैसे वसूलने को लेकर दुर्घटना हुई और हरेराम की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मानें, तो टाटा 407 गाड़ी से पहले एक पिकअप वैन आ रहा था. िकअप वैन को आते देख थाने के सामने खड़ा सिपाही आगे बढ़ा और पिकअप वैन को रोकने लगा.
लेकिन, वैन चालक वाहन समेत भाग निकला और सिपाही को बचाने के चक्कर में वैन के पीछे टाटा 407 गाड़ी के चालक ने नियंत्रण खो दिया और हरेराम को कुचल दिया.
घटना के बाद कई थानों की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुुंच कर लोगों को शांत कराया. बीडीओ नीरज कुमार ने पीड़ित परिवारवालों को 20 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि मरांची थाने की पुलिस की ओर से रोजना वसूली की जाती है तथा पुलिस की वसूली से डर से ही दुर्घटना हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement