Advertisement
अधेड़ को गोलियों से भूना
संपत्ति विवाद. पत्नी ने जेठ समेत तीन के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के बडीहा रोड निवासी 45 वर्षीय अधेड़ सुरेंद्र यादव को रविवार की देर शाम गोलियों से भून दिया गया. देर रात उनके बड़े भाई ने एक किरायेदार व एक अन्य युवक के साथ मिल कर सुरेंद्र को उस […]
संपत्ति विवाद. पत्नी ने जेठ समेत तीन के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के बडीहा रोड निवासी 45 वर्षीय अधेड़ सुरेंद्र यादव को रविवार की देर शाम गोलियों से भून दिया गया. देर रात उनके बड़े भाई ने एक किरायेदार व एक अन्य युवक के साथ मिल कर सुरेंद्र को उस वक्त गोलियों से भून डाला, जब वह अपने कमरे से निकल कर लघुशंका करने जा रहे थे.
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर निकल भागे. गोली चलने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में सुरेंद्र यादव की पत्नी रीता देवी ने अपने जेठ देवेंद्र यादव समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. बताया जाता है कि सुरेंद्र यादव मूल रूप से परसा बाजार थाने के नथुपुर गांव के रहनेवाले थे.
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात सुरेंद्र यादव अपने कमरे में पत्नी रीता देवी के साथ सोये थे. इसी बीच वे लघुशंका करने के लिए कमरे से बाहर निकले. पहले से घात लगाये सुरेंद्र के बड़े भाई देवेंद्र यादव, उसके एक किरायेदार व दो अन्य युवकों ने उन्हें गाेलियों से भून डाला, जब आरोपित आश्वस्त हो गये कि सुरेंद्र की मौत हो चुकी है, तब वे एक बाइक पर सवार होकर दक्षिण दिशा की ओर निकल भागे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेंद्र के तकिया के नीचे से एक देशी पिस्तौल, आधा दर्जन जिंदा कारतूस व आरोपित किरायेदार के कमरे से दो जिंदा कारतूस, एक बैग, एक सिम व एक कंबल और घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है.
घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. प्राथमिकी के मुताबिक चार-पांच साल पूर्व सुरेंद्र की मां ने अपने परसा बाजार थाने के नथुपुर की कुछ भूमि 40 लाख रुपये में बेच दी थी.
लेकिन, रुपये में से सुरेंद्र को एक कौडी भी नहीं दी थी और पूरी रकम उसने देवेंद्र यादव को दे दी थी. इससे आक्रोशित सुरेंद्र यादव ने धनरूआ थाने के बडीहा रोड स्थित अपनी पैतृक भूमि के एक हिस्से पर मकान बना लिया था और वहीं रहने लगा था. इसके बाद वह बडीहा रोड समेत अन्य पैतृक भूमि को बेचने लगा. इससे दोनों भाइयों के बीच कटुता बढ़ती गयी.
सुरेंद्र यादव अपने बडीहा रोड स्थित मकान में किराये पर कमरे भी लगाते थे. बताया जाता है कि बीते 15 नवंबर को दो युवक एक बाइक से उसके मकान पर आये और उनसे 12 सौ रुपये में एक कमरा भाड़े पर लिया. उस रात किराये के उस कमरे में रहने के बाद दोनों युवक अगले दिन कमरे में ताला लगा चले गये. रविवार की शाम फिर दोनों युवक बाइक से वहां पहुंचे. उनके पास एक बैग व एक कंबल था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गये. इससे इस आशंका को बल मिलता है कि किराये का कमरा घटना को अंजाम देने की नीयत से लिया था.
और मौका देख देर रात घटना को अंजाम देकर वहां वे निकल भागे. फिलहाल यह पता नहीं चल सका था कि किराये पर कमरा लेनेवाले युवक कौन थे. पुलिस उनके बारे में जानकारी एकत्रित करने का प्रयास कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement