21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से एक शिफ्ट में चलेगा, छात्र होंगे एडजस्ट

पटना : सीबीएसइ के आदेश के बाद बीडी पब्लिक स्कूल, बुद्धा कॉलोनी ने सोमवार से एक ही शिफ्ट में स्कूल चलाने का निर्णय लिया है. इससे पहले शनिवार को स्कूल प्रशासन ने सेकेंड शिफ्ट को सस्पेंड कर दिया था. अब स्कूल प्रशासन ने शिफ्ट वाइज सिम्टम को खत्म कर दिया है. शिफ्ट खत्म होने के […]

पटना : सीबीएसइ के आदेश के बाद बीडी पब्लिक स्कूल, बुद्धा कॉलोनी ने सोमवार से एक ही शिफ्ट में स्कूल चलाने का निर्णय लिया है. इससे पहले शनिवार को स्कूल प्रशासन ने सेकेंड शिफ्ट को सस्पेंड कर दिया था. अब स्कूल प्रशासन ने शिफ्ट वाइज सिम्टम को खत्म कर दिया है. शिफ्ट खत्म होने के बाद स्कूल के समय में भी बदलाव कर दिया गया है.

अब स्कूल पटना डीएम के आदेशानुसार 8.15 से 2.35 तक चलेगा. स्कूल ने दोनों ही शिफ्ट को एक साथ मिला दिया है. ज्ञात हो कि बीडी पब्लिक स्कूल को सीबीएसइ ने एक शिफ्ट में चलाने के लिए एफिलिएशन दिया था. लेकिन स्कूल मनमाने रूप से दो शिफ्ट में क्लासेज चला रहा था. सेकेंड शिफ्ट को खत्म करने के साथ स्कूल के समय में बदलाव की जानकारी तमाम अभिभावकों को दे दी गयी है. स्कूल प्रशासन ने एसएमएस के माध्यम से बदले हुए समय की जानकारी अभिभावकों को भेज दी है.
रीजनल ऑफिस ने नहीं की अब तक कार्रवाई : सीबीएसइ दिल्ली की तरफ से स्कूल को एक शिफ्ट में चलाने का आदेश दो नवंबर को पटना रीजनल आॅफिस को दी गयी थी. लेकिन अभी तक रीजनल ऑफिस से आदेश की चिट्ठी बीडी पब्लिक स्कूल को नहीं भेजी गयी है. स्कूल प्रशासन ने बताया कि रीजनल ऑफिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. मीडिया से खबर मिली.
नियमों को रखा ताक पर : बीडी पब्लिक स्कूल प्रशासन पिछले 10 सालों से दो शिफ्ट में स्कूल चला रहे थे. दोनों ही शिफ्ट में छात्रों की संख्या तीन-तीन हजार के करीब थी. अब जब सीबीएसइ ने स्कूल को एक शिफ्ट बंद करने का आदेश दिया है, तो स्कूल आनन-फानन में सारे स्टूडेंट्स को एक ही शिफ्ट में डाल दिया है. सीबीएसइ के अनुसार स्कूल में छात्रों की संख्या के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए. स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर तीन हजार छात्रों के लिए है. तभी तो स्कूल दो शिफ्टों में चल रहा था. लेकिन अब एक ही समय पर दो शिफ्ट के छात्र पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर में स्कूल कैंपस में आयेंगे.
सीबीएसइ से चिट्ठी नहीं आयी है, लेकिन मीडिया की खबर के अनुसार मैंने एक शिफ्ट बंद कर दिया है. सोमवार से एक ही शिफ्ट में स्कूल चलेगा. हर नियम का पालन होगा. छात्रों को एडजस्ट करने में परेशानी नहीं होगी.
एसबी राय, डायरेक्टर, बीडी पब्लिक स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें