27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसर्च करनेवालों के लिए उपयोगी होगा पुस्तकालय भवन : नीतीश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक बिहार विधान मंडल व सचिवालय एक्सटेंशन भवन का शनिवार को उद्घाटन किया. विधान मंडल एक्सटेंशन भवन के नये पुस्तकालय भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ. उन्होंने कहा कि कई बाधाओं को दूर कर भवन का निर्माण हुआ. बेसमेंट में ऑडिटोरियम के निर्माण के दौरान पानी की समस्या हुई थी. आइआइटी […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक बिहार विधान मंडल व सचिवालय एक्सटेंशन भवन का शनिवार को उद्घाटन किया. विधान मंडल एक्सटेंशन भवन के नये पुस्तकालय भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ. उन्होंने कहा कि कई बाधाओं को दूर कर भवन का निर्माण हुआ. बेसमेंट में ऑडिटोरियम के निर्माण के दौरान पानी की समस्या हुई थी. आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञ ने तकनीकी बाधा को दूर की. अब बेसमेंट में ऑडिटोरियम का निर्माण हो रहा है. भूतल से नौ मीटर अंदर बेसमेंट में बन रहे ऑडिटोरियम में 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला है. इसमें बड़े कार्यक्रम हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े कार्यक्रम को लेकर पुराने भवन में परेशानी होती थी. कमेटी के अध्यक्षों को बैठक में दिक्कत होती थी. कामचलाऊ व्यवस्था के तहत काम होता था. अब इस नये भवन में मंत्री, कमेटी के अध्यक्ष बैठक कर सकते हैं. दिल्ली के सेंट्रल हॉल की तरह बने हॉल में जनप्रतिनिधि चाय-कॉफी पी सकते हैं. कैंटीन के अलावा कैटरिंग की व्यवस्था होनी है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि विधायक चाहे तो भोज पर लोगों को बुला सकते हैं. उन्होंने गाजा के स्वाद की चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का सेंट्रल हॉल बड़ा पारदर्शी है. वहां किसी भी दल के नेता अपनी बात नहीं छिपाते. यहां भी पारदर्शी बातचीत होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तकालय भवन रिसर्च, पीएचडी करनेवालों के साथ जनप्रतिनिधयों के लिए उपयोगी होगी. विधान परिषद व विधान सभा के पुस्तकालय में महत्वपूर्ण दस्तावेज है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विधान परिषद के सभापति से संयुक्त पुस्तकालय कमेटी बनाने की बात कही.
सम्राट अशोक के नाम पर होगा अंतरराष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर: सीएम ने कहा कि मुख्य सचिवालय के पीछे भी विस्तारीकरण होगा. कमरों में लगे एसी खराब दिखते हैं. एसी जमीन के अंदर से तार ले जाकर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजधानी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर का नाम सम्राट अशोक कनवेंशन सेंटर होगा. इसके अलावा बिहार संग्रहालय, ज्ञान भवन, सभ्यता द्वार, लोहिया चक्र पथ अद्भूत होगा.
नये भवन में जरूरत की सभी चीजें: तेजस्वी : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि समय की मांग के अनुसार नये भवन में जरूरत की सभी चीजें हैं. आज जिस तरह भवन निर्माण की प्रशंसा हो रही है, उसी तरह विधायक आवास का भी निर्माण होगा. एनजीटी की रोक के कारण दो अक्तूबर को उद्घाटन नहीं हो सका. विधायक आवास के निर्माण में जमीन विवाद के मामले में हाइकोर्ट से जीत मिलने के बाद निर्माण प्रक्रिया में तेजी आयी है. इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें