Advertisement
अफसर देते भाषण, एमएलए बने श्रोता : रघुवंश
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा में अफसर का भाषण होता है और विधायक-जनप्रतिनिधि श्रोता बन रहे हैं. यह प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है. प्रजातंत्र में सरकार की जिम्मेवारी काम करने की है. उन्हें जनता और जनप्रतिनिधि की बात सुननी चाहिए. इससे सरकार […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा में अफसर का भाषण होता है और विधायक-जनप्रतिनिधि श्रोता बन रहे हैं. यह प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है. प्रजातंत्र में सरकार की जिम्मेवारी काम करने की है. उन्हें जनता और जनप्रतिनिधि की बात सुननी चाहिए. इससे सरकार को जनता की तकलीफ की जानकारी मिलती है.
यहां उलटा हो रहा है. सिंह ने कहा कि निश्चय यात्रा के दौरान देखा जा रहा है कि मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य अधिकारी भाषण करते हैं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे बयानों को बाद में लोग स्वीकार करते हैं. मैंने शराबबंदी के लिए कानूनों का विरोध किया था. अब राज्य सरकार इसे बदलने की कार्रवाई कर रह रही है. केंद्र सरकार की नोटबंदी के बारे में उन्होंने कहा कि हर कोई परेशान है. खेती बारी, शादी- विवाह का समय है, पैसे नहीं हैं कि किसान खाद बीज खरीदे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement