36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

264 को डीएसपी में प्रोन्नति को लेकर बीपीएससी में हुई बैठक

पटना : राज्य में 264 इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रोन्नति देने से संबंधित डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति कमेटी) की विशेष बैठक बीपीएससी में हुई. इसमें इन पदाधिकारियों को प्रोन्नति देने पर अंतिम विचार किया गया. कई पदाधिकारी ऐसे भी हैं, जिन पर कई मामले चल रहें हैं. कइयों की विजिलेंस क्लियर बाकी है. ऐसे करीब 60 […]

पटना : राज्य में 264 इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रोन्नति देने से संबंधित डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति कमेटी) की विशेष बैठक बीपीएससी में हुई. इसमें इन पदाधिकारियों को प्रोन्नति देने पर अंतिम विचार किया गया. कई पदाधिकारी ऐसे भी हैं, जिन पर कई मामले चल रहें हैं. कइयों की विजिलेंस क्लियर बाकी है. ऐसे करीब 60 लोगों के नामों पर सहमति नहीं बनने की संभावना है. इस बैठक में सूची फाइनल होने के बाद बीपीएससी इसे गृह विभाग को भेज देगा. गृह विभाग इस पर अंतिम समीक्षा करने के बाद अंतिम सहमति लेने के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजेगी. इसके बाद विभाग इससे संबंधित अधिसूचना जारी करेगा.
गृह विभाग में छह को प्रोन्नति, 10 का तबादला : बिहार गृह रक्षा वाहिनी के छह निरीक्षकों को जिला समादेष्टा के पद पर प्रोन्नति देने के साथ ही इन्हें नये स्थान पर पदस्थापित भी किया गया है. इसमें सैयद जावेद अख्तर को किशनगंज, रविन्द्र प्रसाद सिंह (मधेपुरा), अशोक कुमार (गोपालगंज), विश्वमोहन लाल (जहानाबाद अतिरिक्त प्रभार अरवल), मो. सरफुद्दीन (बक्सर) और निर्मल कुमार को बांका जिला में पदस्थापित किया गया है.
इसके अलावा 10 जिला समादेष्टाओं का तबादला किया गया है. गया के प्रमंडलीय समादेष्टा जयंत कुमार को गया स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी का अतिरिक्त प्रभार मिला, हरेन्द्र कुमार सिंह को पूर्णिया से मुजफ्फरपुर (अतिरिक्त प्रभार मोतिहारी), राणा अमरेन्द्र कुमार दीपक को रोहतास से सहरसा, अखिलेश कुमार ठाकुर को मुजफ्फरपुर, मोतिहारी से रोहतास (अतिरिक्त प्रभार भभुआ), मनोज कुमार नट को गया से अररिया, दिलीप कुमार को भोजपुर, बक्सर से सुपौल, डॉ. अशोक कुमार प्रसाद को समस्तीपुर, खगड़िया से समस्तीपुर (अतिरिक्त प्रभार मधुबनी), संदीप कुमार को मधुबनी से पूर्णिया व अनिल कुमार सिंह को खगड़िया जिला में तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें