Advertisement
चार लाख को नहीं मिलेगा साइकिल योजना का लाभ
छात्रों ने 75 फीसदी एटेंडेंस नहीं किया पूरा पटना : प्रदेश के चार लाख छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री साइकिल योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा, क्योंकि इन्होंने 75 फीसदी एंटेडेंस पूरा नहीं किया है. अब तक पूरे प्रदेश के जिला शिक्षा कार्यालयों को प्राप्त डाटा के अनुसार नौंवी कक्षा में पढ़नेवाले विद्यार्थियों की मौजूदा संख्या 14 […]
छात्रों ने 75 फीसदी एटेंडेंस नहीं किया पूरा
पटना : प्रदेश के चार लाख छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री साइकिल योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा, क्योंकि इन्होंने 75 फीसदी एंटेडेंस पूरा नहीं किया है. अब तक पूरे प्रदेश के जिला शिक्षा कार्यालयों को प्राप्त डाटा के अनुसार नौंवी कक्षा में पढ़नेवाले विद्यार्थियों की मौजूदा संख्या 14 लाख है.
हालांकि, इनमें से के 10 लाख छात्र-छात्राएं ही नियमित स्कूल जाते हैं. शेष चार लाख विद्यार्थी स्कूल नहीं जाते, बस स्कूलों में नामांकन करा रखा है. 2016-17 की बात करें, तो सिर्फ पटना में ही 45 हजार ऐसे छात्र हैं, जिनकी स्कूलों में अनियमित उपस्थति के कारण उन्हें मुख्यमंत्री साइकिल योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.
64 स्कूलों में 5 से 7 फीसदी ही एटेंडेंस : पटना जिला के कई ऐसे स्कूल हैं, जहां पर काफी कम एटेंडेंस है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पटना जिले के 64 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर छात्राें की उपस्थिति पाच से सात फीसदी ही है. ऐसे स्कूलों ने अभी तक जिला शिक्षा कार्यालय को छात्रों का विवरण नहीं दिया है.
पटना जिला में 314 स्कूल हैं, जहां के छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिया जाना है. इसमें से 214 स्कूलों ने ही 75 फीसदी छात्र और छात्राओं के विवरण दिये हैं. इसमें 132 स्कूलों के 50 फीसदी छात्र ही 75 फीसदी से ज्यादा दिनों तक स्कूल आये हैं. उन सभी छात्राें को ही साइकिल योजना का लाभ मिलेगा.
अप्रैल से 30 सितंबर तक का दिया गया था समय : छात्र को एटेंडेंस पूरा करने के लिए अप्रैल से 30 सितंबर तक का समय दिया गया था. इस दौरान स्कूलों को छूट थी कि वो पर्व-त्योहार में भी स्कूल खोल कर उपस्थिति प्रतिशत को पूरा करें. स्कूलों को स्पेशल क्लास चलाने का भी निर्देश दिया गया था, लेकिन कई स्कूलों ने इस पर विचार नहीं किया. वहीं, कई स्कूलों ने छात्रों को स्कूल आने के लिए प्रेरित नहीं किया. अप्रैल से 30 सितंबर के बीच 75 फीसदी एटेंडेंस की सूची जिला शिक्षा कार्यालय में तैयार किया जा रही है.
जिन स्कूलों ने जिला शिक्षा कार्यालय को एटेंडेंस के डिटेल्स नहीं दिये हैं. उन स्कूलों को भी योजना के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा. पटना के 100 स्कूल हैं, जिसने अब तक एटेंडेस सूची जमा नहीं की है. ऐसे में उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. गौरतलब है कि पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने वैसे सभी स्कूलों पर एटेंडेंस की सूची भेजने का दबाव बनाया था, पर परिणाम सिफर रहा.
किसी भी योजना का लाभ 75 फीसदी एटेंडेंस पूरा करनेवाले छात्रों को ही मिलेगा. साइकिल योजना में भी यही नियम लागू है. काफी संख्या में ऐसे स्कूल हैं जहां पर 30 फीसदी ही एटेंडेंस पूरा हो पाया है. कई स्कूलों में तो पांच से सात फीसदी ही एटेंडेंस है. ऐसे स्कूलों के छात्र साइकिल योजना से वंचित रह जायेंगे. पटना में 45 हजार छात्र इस योजना का उठाने से वंचित रह जायेंगे.
डाॅ अशोक कुमार, डीपीओ,
जिला शिक्षा कार्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement