35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने दी जान

नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के पितवांस गांव में विवाहिता की फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार मृतका नवल किशोर शर्मा की पुत्री बतायी जाती है. मृतका घटना के वक्त अपने मायके में ही थी. घटना को लेकर मृतका एकता उर्फ प्रिया के पिता ने पुत्री के पति बारा गांव निवासी सूर्य […]

नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के पितवांस गांव में विवाहिता की फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार मृतका नवल किशोर शर्मा की पुत्री बतायी जाती है. मृतका घटना के वक्त अपने मायके में ही थी.
घटना को लेकर मृतका एकता उर्फ प्रिया के पिता ने पुत्री के पति बारा गांव निवासी सूर्य प्रकाश, ससुर नागेंद्र शर्मा, सास, ननद व ननदोसी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पितवांस निवासी नवल किशोर सिंह ने थाना को दिये लिखित शिकायत में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री एकता की शादी इसी वर्ष बारा निवासी नागेंद्र शर्मा के पुत्र सूर्य प्रकाश, जो आइटीबीपी में सिपाही है के साथ की थी, जिसमें उपहार भी दिया था.
शादी के कुछ दिनों बाद से ही दामाद द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी, जिसे देने में जब असमर्थता व्यक्त की, तो उनकी पुत्री के साथ मारपीट किया जाने लगा. इस घटना के बाद हाल ही में वह मायके आयी थी, लेकिन यहां भी फोन पर उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता रहा. इससे ऊब कर मंगलवार की रात उनकी बेटी ने फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पितवांस पहुंच कर शव को थाना ले गयी, जहां से बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया.घटना के बाद से सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं.
पारिवारिक कलह में लगायी फांसी
फुलवारीशरीफ : नगर थाने के करोड़ीचक में एक युवक ने पंखे में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह उसके घरवालों को तब हुई जब वह काफी देर तक सोया रहा .
परिजनों ने ग्रामीणों को बुला कर दरवाजा तोड़ा, तो पंखे से उसका लटका शव देख कोहराम मच गया . मृतक संजय (35वर्ष ), पिता स्व कोपल सिंह का पुत्र था . मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय अपने बीबी- बच्चों के साथ ससुराल गया हुआ था .मंगलवार की रात वह अकेले ही ससुराल से लौटा और अपने कमरे में सोने चला गया .
सुबह जब वह देर तक सोया रहा, तो घरवालों ने दरवाजा खुलवाना चाहा, लेकिन कोई आवाज नहीं मिली . इसके बाद स्थानीय लोगों के सामने दरवाजा तोड़ा गया, तो संजय की लाश पंखे से लटकती मिली . पति की मौत की जानकारी मिलने पर पत्नी बच्चों के साथ पहुंची और विलाप करने लगी . थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पुलिस को ऐसी घटना की जानकारी नहीं मिली है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें